pub-7443694812611045 सडक दुर्घटना: कार पलटने से टीआई वाल्टर पत्नि सहित घायल,वही शिक्षक की मौत् | - Agnichakra

सडक दुर्घटना: कार पलटने से टीआई वाल्टर पत्नि सहित घायल,वही शिक्षक की मौत् |



शिवपुरी। जिले के खनियाधाना और गोवर्धन थाना क्षेत्र में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में टीआई प्रदीप वाल्टर और उनकी एडीजे पत्नि रश्मि वाल्टर कार पलटने से घायल हो गए जबकि गोवर्धन थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से रायपुर निवासी शिक्षक उम्मेद सिंह धाकड़ की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना पिछोर खनियाधाना रोड़ पर गुरूवार की सुबह घटित हुई। जहां टीआई प्रदीप वाल्टर अपनी पत्नि रश्मि वाल्टर के साथ कार में सवार होकर जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में सवार दंपत्ति घायल हो गए।
बाद में दुघर्टनाग्रस्त कार को जेसीबी की मदद से सीधा किया गया। वहीं दूसरी घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूढ़दा कुंअरपुर तिराहे पर घटित हुई जहां बाइक पर सवार शिक्षक उम्मेद सिंह धाकड़ को मोहना से अपने घर आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उम्मेद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.