शादी का झांसा देकर युवक भगा ले गया युवती को-।
शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत एक युवक एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पोहरी क्षेत्र के ग्राम परीच्छा की रहने वाली युवती 15 मार्च को शाम के समय अचानक घर से लापता हो गई। जब युवती घर पर नहीं दिखाई दी तो उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद किसी ने बताया कि युवती को गांव के रहने वाले मोहित ओझा के साथ देखा गया था। जिस पर परिजन थाने पहुंचे और बताया कि उक्त युवक शांदी का झांसा देकर युवती को अपने साथ ले गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं