pub-7443694812611045 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन पत्ते वाले के गोदाम पर करंट लगने से युवक की मौत- ।✒ - Agnichakra

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन पत्ते वाले के गोदाम पर करंट लगने से युवक की मौत- ।✒


शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले देवेंद्र जैन पत्ते वाले के गोदाम पर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को सूरज पुत्र साहबसिंह यादव निवासी राधारमण मंदिर के पास दुबेपुरा पुरानी शिवपुरी ने सूचना दी कि देवेंद्र जैन पत्ते वाले के गोदाम पर एक युवक को करंट लग गया है और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे यहां अचेत अवस्था में पड़े युवक दयानंद पुत्र
प्ररसादीलाल यादव निवासी बड़ोदी को अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शु कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.