pub-7443694812611045 ,,अन्य जिले में कार्यवाही प्रभाब साली है परन्तु शिवपुरी जिले में क्यों #नही हार्वेस्टर की फसल से निकलने वाली नरवाई जलाना प्रतिबंध कर दिया गया,,,,,नतीजे में जीरो✒खनियांधाना में किसानों ने लगाई नरवाई में आग 20 भैंसे झुलसी, 7 की मौत।देखना यह होगा कि क्या अन्य जिलो की माफिक उक्त जगह किसानो पर कार्यवाही होती है या नही। आखिर किसान के समझ क्यों नही आती बात यह कृत्य काम करने से खुद को नुकसान तो है साथ अन्य किसान व अन्य ऐसी कई ...........खालिस्तान डॉट डॉट डॉट✒ - Agnichakra

,,अन्य जिले में कार्यवाही प्रभाब साली है परन्तु शिवपुरी जिले में क्यों #नही हार्वेस्टर की फसल से निकलने वाली नरवाई जलाना प्रतिबंध कर दिया गया,,,,,नतीजे में जीरो✒खनियांधाना में किसानों ने लगाई नरवाई में आग 20 भैंसे झुलसी, 7 की मौत।देखना यह होगा कि क्या अन्य जिलो की माफिक उक्त जगह किसानो पर कार्यवाही होती है या नही। आखिर किसान के समझ क्यों नही आती बात यह कृत्य काम करने से खुद को नुकसान तो है साथ अन्य किसान व अन्य ऐसी कई ...........खालिस्तान डॉट डॉट डॉट✒


शिवपुरी। खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम बुकर्रा अरै मुडिया के खेतों में चारो ओर से अज्ञात कारणों के चलते जोरदार आग लग गई और हवा के चलने से आग ने धीरे धीरे आसपास के खेतों केा अपनी चपेट में लिया। खेतों से धुंआ उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आग खेतों से होते हुए गांव की ओर बढ रही थी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद डायल 100 और फारय ब्रिगेड मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आग की चपेट में आ जाने से भैसें भी झुलस गई। इनमें से 7 भैसों की मौत हो गई जबकि 13 भैंसें झुलस गई जिनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बुकर्रा और मुडिया पास पास है और दोनों गांवों के चारो ओर खेत हैं। रविवार की दोपहर एक खेत मे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों केा अपनी चपेट में ले लिया। खेतों में किसानों का भूसा रखा हुआ और देखते ही देखते भूसे ने भी आग पकड ली और आग खेतों के चारों ओर फैलने लगी और आग को देखते हुए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाने के इंतजाम किए साथ फायर बिग्रेड के माध्यम से आग पर काबू पालिया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.