pub-7443694812611045 दिनारा थाना प्रभारी के एन शर्मा की टीम ने शिफ्ट कार से तीन लाख का किया गांजा जप्त | लगभग 31 किलो गांजा व एक शिफ्ट कार सहित एक आरोपी गिरप्तार।लोक सभा चुनाव की दृष्टि से देखते हुए एक बड़ी कार्रवाई लोकसभा चुनाव में पुलिस की पुलिसिंग काफ़ी कामगार दिखाई दे रही है । - Agnichakra

दिनारा थाना प्रभारी के एन शर्मा की टीम ने शिफ्ट कार से तीन लाख का किया गांजा जप्त | लगभग 31 किलो गांजा व एक शिफ्ट कार सहित एक आरोपी गिरप्तार।लोक सभा चुनाव की दृष्टि से देखते हुए एक बड़ी कार्रवाई लोकसभा चुनाव में पुलिस की पुलिसिंग काफ़ी कामगार दिखाई दे रही है ।


शिवपुरी/दिनारा। दिनारा पुलिस ने सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर पिछोर तिराहे पर चैकिंग के दौरान 31 किलो गांजा जप्त किया गया जप्त गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है उक्त कार्यवाही में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में करैरा एसडीओपी आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में दिनारा थाना प्रभारी केएन शर्मा व चौकी प्रभारी विनोद गौतम ने अपने पुलिस बल के साथ की बड़ी कार्यवाई।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.