pub-7443694812611045 बाजार से सामान खरीदने की कहकर भागी किशोरी-।मामला रन्नौद थाना अंतर्गत - Agnichakra

बाजार से सामान खरीदने की कहकर भागी किशोरी-।मामला रन्नौद थाना अंतर्गत




शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बरवटपुरा तेरई पीएस मायापुर के पास कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी बाजार से सामान लेने गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। मामले में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। जहां पुलिस ने मामलेे में केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम रन्नौद की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री 6 अप्रैल को शाम के समय बाजार से कुछ सामान खरीदने की कहकर गई थी। लेकिन वह काफी देर तक बाजार से नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। जिस पर बाजार जाकर खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद आसपास व रिश्तेदारी में किशोरी की तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन थाने गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.