pub-7443694812611045 लोक चुनाव की दृष्टि से देखते हुए लगातार कार्रवाई जारी-:✒आबकारी विभाग ने 5 लाख 46 हजार की अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त की-। आरोपी सलाखों के पीछे - Agnichakra

लोक चुनाव की दृष्टि से देखते हुए लगातार कार्रवाई जारी-:✒आबकारी विभाग ने 5 लाख 46 हजार की अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त की-। आरोपी सलाखों के पीछे





शिवपुरी, लोकसभा निर्वाचन 2019 को मद्देनजर रखते हुए अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं विक्रय को रोकने हेतु जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी श्रीमती अनुग्रहा पी. के निर्देशों के तहत जिले में संचालित अभियान के तहत आबकारी विभाग की संयुक्त दबिश के दौरान गुरूवार को पिछोर तहसील के पांच प्रकरणों में लगभग 05 लाख 46 हजार रूपए की हाथ भट्टी शराब, गुड लाहन से शराब बनाए जाने की सामग्री जप्त की गई।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय ने बताया कि अभियान के तहत आज उपायुक्त संभागीय दड़दस्ता ग्वालियर की आबकारी उपनिरीक्षक मोनिका पाठक, दतिया के उपनिरीक्षक श्री विनीत शर्मा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी महेश पाण्डे, पिछोर वृत्त प्रभारी श्री अनिरूद खानविलकर, शिवपुरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लुहानी, करैरा वृत प्रभारी अशोक शर्मा द्वारा गठित टीमों ने ग्राम मायापुर में कंजर के डेरो, पिछोर स्थित बरवटपुर में कंजरों के डेरो पर अचानक दबिश देकर संयुक्त कार्यवाही कर कुल हाथ भट्टी मदिरा मात्रा लगभग 770 लीटर, एक दो-पहिया मोटरसाइकिल, प्लास्टिक के 31 ड्रमों में मदिरा बनाने हेतु तैयार गुड़ लाहन मात्रा लगभग 6200 लीटर, मदिरा आसवन हेतु लोहे की 3 बड़ी मशीन, व लोहे के 11 ड्रम बरामद किए गए। सयुंक्त दबिश के दौरान जप्त की गई मदिरा, वाहन, गुड़ लाहन व अन्य सामग्री की अनुमानित कुल कीमत लगभग 5 लाख 46 हजार रुपए आँकी गयी है। पांच आपराधिक प्रकरण कायम कर किए गए। जिसमें धारा 34(2) के 2 प्रकरण व धारा 34(1) के 3 प्रकरण कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में आबकारी विभाग के मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों का भी सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.