आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल की तरफ से मतदाता जागरूकता में एक अनूठा प्रयास आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल, खनियाधाना के द्वारा समय समय अनेक ऐसे कार्य किये जाते है जिससे लोग उत्साहित होते हैं।
आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल की तरफ से मतदाता जागरूकता में एक अनूठा प्रयास
आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल, खनियाधाना के द्वारा समय समय अनेक ऐसे कार्य किये जाते है जिससे लोग उत्साहित होते हैं।
ग्राम रन्नौद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कई जगह छात्र छात्राओ ने ग्रामीण जन के बीच पहुच कर वोट के लिए ज्यदा से ज्यदा अपील की और विकास के लिए आपका वोट कीमती है। और जगह जगह गन्दगी का अम्बर है उसके लिए आपको अबाज उठाना चाहिए और शिक्षित बने तभी तो विकसित होंगे।।
रन्नौद मीडिया हॉउस न्यूज नेटवर्क रन्नौद मोहम्मद फरहान काजी की मतदान बिशेष रिपोर्ट।।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2019 तहत स्वीप गतिविधियां संचालित कर दिव्यांगजनों सहित वृद्धजन, गर्भवती धात्री व असहाय महिलाओं के सुगम मतदान हेतु सभी को कहा गया है कि गांव गांव जाकर मतदाता बन्धुओ को प्रेरित करे।
हालांकि यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर के आदेश से नही किया गया यह कार्यक्रम आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल, खनियाधाना की और से किया गया।।
स्कूल की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजन किये जाते फिलहाल अभी चुनावी माहोल है तो उसी की दृष्टि से देखते हुए ग्राम पंचायत रन्नौद कई गली मोहल्लों में चौपाल लगाकर वोटरो को वोट के लिए प्रेरित किया और बताया की आपका एक वोट क्या कुछ कर सकता है परन्तु आपका एक वोट विकास करा सकता है और विकास नही भी करा सकता है सो प्लीज आपसे गुजारिश है मेहरबानी करके वोट उसको दे जो विकास का अम्बर लगा दे।
कुछ महिला छात्राओ द्वारा महिला को प्रेरित कर कहा कि महिलाओ को भी आगे आना चाहिए चुनावी मैदान में हमेशा पुरुष को ज्यदा आगे बढ़ाया जाता है और उनको ही टिकिट मिलता है तो क्यों न महिलाओ को भी प्रत्यासी रूप में आगे आना चाहिए।।
खनियाधाना के छात्र-छात्राओं द्वारा आज दिनांक 25/04/2019 गुरुवार को सामजिक क्रियाकलापों के अन्तर्गत प्राचार्य श्री संतोष अग्रवाल जी के मार्गदर्शन तथा श्री अनिल द्विवेदी, श्री राकेश कुमार रैदास और श्रीमती अर्चना परिहार के सानिध्य में ग्राम रन्नौद जिला शिवपुरी के मतदाताओं को मतदान के सम्बन्ध में मताधिकार के लिए जागरूक किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं सहित ग्रामवासियों की सक्रीय सहभागिता रही। जिसमें जहाँ छात्रों के मन में अति उत्साह था वहीं ग्रामवासी छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम से अति प्रसन्न नजर आये। छात्रों ने मतदान को लेकर और उनके मत के विषय में बहुत सी जानकारियाँ ग्रामवासियों को प्रदान की। वहीं ग्रामवासियों से कुछ सवाल-जवाब किये गये। जिसमें यह जानकारी प्राप्त हुई कि मतदाता चुनाव को लेकर सजग है और उन्होंने बताया कि हम अपने मत का सही जगह प्रयोग करेंगे। छात्रों ने यह जानकारी भी प्रदान की जब मतदान में भाग लेते है तब हमें धर्म, जाति, समुदाय, क्षेत्र विशेष बातों को ध्यान में न रखकर हमें निस्वार्थ मतदान करना चाहिए।।





कोई टिप्पणी नहीं