तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक भिड़ंत में एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल ।रैफर ग्वालियर। टैक्टर चालक व मट्टी के तेल से भरा आई सर टैक्टर ट्राली जप्त।। काफी लम्बे समय से कर रहे है टेम्पू महराज के टैक्टर पीडीएस की दुकान का माल सप्लाई।। सूत्र बताते है टैक्टर चालक रन्नौद में काफी समय तक पुलिस ने बिठाल रखा टैक्टर मालिक के आते ही राजनीति होने लगी और चालक को बचाया गया या बचाने का भरकस पर किया गया।। रन्नौद काजी फार्म मुबीन दिवान के घर के सामने हुआ बड़ा ही दर्दनाक हादसा में एक युवक ने तोडा दम दूसरे की चल रही सांसे ग्वालियर हॉस्पिटल में।।।।। जबकि टैक्टर ट्राली माय ऑवर लोड सामान के साथ रन्नौद थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा ने मौके पर पहुच कर टैक्टर ट्राली व बाइक को थाने लाये और मृतक व गम्भीर घायल को तत्काल बिना देर करे ए एस आई महेंद्र पाठक प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा को साथ डॉक्टरी को भेजा ।।। रन्नौद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक चंचल शर्मा (टेम्पू महराज) की तलाश शुरू कर दी है। अपराध क्र.61/19 धारा 279.337.304.ए आईपीसी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक भिड़ंत में एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल ।रैफर ग्वालियर।
टैक्टर चालक व मट्टी के तेल से भरा आई सर टैक्टर ट्राली जप्त।।
सूत्र बताते है टैक्टर चालक रन्नौद में काफी समय तक पुलिस ने बिठाल रखा टैक्टर मालिक के आते ही राजनीति होने लगी और चालक को बचाया गया या बचाने का भरकस पर किया गया।।
रन्नौद काजी फार्म मुबीन दिवान के घर के सामने हुआ बड़ा ही दर्दनाक हादसा में एक युवक ने तोडा दम दूसरे की चल रही सांसे ग्वालियर हॉस्पिटल में।।
मोहम्मद फरहान काजी मीडिया हॉउस न्यूज नेटवर्क रन्नौद / रन्नौद थाना क्षेत्र के काजी मुबीन उद्दीन के फार्म के पास ढेकुआ रोड पर बाइक सवार ट्रैक्टर चालक में भिड़ंत हो गई । जिससे दो युवकों में से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना देर रात्रि गुरुवार की बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जबकि टैक्टर ट्राली माय ऑवर लोड सामान के साथ रन्नौद थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा ने मौके पर पहुच कर टैक्टर ट्राली व बाइक को थाने लाये और मृतक व गम्भीर घायल को तत्काल बिना देर करे ए एस आई महेंद्र पाठक प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा को साथ डॉक्टरी को भेजा ।।।।
रन्नौद थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो युवक शिवपुरी से अ रहे थे बाइक पर सवार होकर मसूरी गांव उनका घर है रन्नौद आने से पहले काजी फार्म के पास भिड़ंत हो गई जिसमे एक की मौत हो गई।।
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र कपूरा जाटव निवासी मंसूरी उम्र 32 हाल राम क्रष्ण कॉलोनी शिवपुरी।।
गम्भीर घायल जिसका नाम अनिल जाटव पुत्र लाला राम जाटव निवासी भगोरा उम्र 20
एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने उनकी मोटर साइकिल में भिड़ंत कर दी। जिससे दोनों युवक करीब 5 फीट दूर जाकर गिरे। सिर में चोट आने से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे की स्थिति कम जोर देखते हुए मृतक के फरयादी राम चरण पुत्र खुमान जाटव उम्र 45 निवासी मंसूरी थाना मायापुर।।
रन्नौद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक चंचल शर्मा (टेम्पू महराज) की तलाश शुरू कर दी है।
अपराध क्र.61/19 धारा 279.337.304.ए आईपीसी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।।




कोई टिप्पणी नहीं