pub-7443694812611045 ,BIG,,,,सनसनी खेज मामला,,,,✒लुकवासा निवासी छात्र की गुना के सिंहवासा तालाब में मिली लाश | छात्र गुना में रहकर कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी - Agnichakra

,BIG,,,,सनसनी खेज मामला,,,,✒लुकवासा निवासी छात्र की गुना के सिंहवासा तालाब में मिली लाश | छात्र गुना में रहकर कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी



शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के लुकवासा में रहने वाले प्रदीप की गुना केन्ट थाना अंतर्गत सिंहवासा तालाब में बुधवार सुबह लाश मिली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मामला जांच में ले लिया है। मृतक छात्र प्रदीप पुत्र सुरेश ओझा गुना में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता कोलारस तहसील के ग्राम लुकवासा में रहते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र रात को घर से निकला और सुबह 3 बजकर 5 मिनिट पर वह केन्ट क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगे कैमरे में रनिंग स्थिति में
दिखाई दे रहा है। सुबह 9 बजे तक युवक घर वापिस नहीं लौटा। मृतक के चाचा विवेक ओझा ने बताया कि उसका भतीजा प्रदीप किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह प्रतिदिन खाना खाने पास ही में रहने वाली अपनी बहन के घर जाता था। सोमवार सुबह से ही वह गायब था। इस दिन वह न तो कोचिंग गया और न ही बहन के घर खाना खाने। इसकी जानकार बहन ने अपने पति को दी। उन्होंने कोचिंग क्लास वाले सर से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह आज कोचिंग में भी नहीं आया। इस पर उसकी हरसंभव जगह तलाश की गई। पुत्र के गायब होने की खबर सुनकर माता-पिता गुना आए। लेकिन प्रदीप का कुछ पता नहीं चला। आज सुबह करीब 11 बजे सिंहवासा तालाब में एक युवक की लाश उतराती मिली। जिसकी पहचान प्रदीप ओझा के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे किसी पर हत्या का शक किया जा सके। हाल ही में प्रदीप आरक्षक की परीक्षा देने ग्वालियर गया था और रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसकी मोबाइल की लास्ट लोकेशन पटेल नगर पारदी एरिया क्षेत्र से आ रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.