pub-7443694812611045 BIG BREKING✒ शिवपुरी से गुना जा रही ट्रैन के इंजन में लगी आग ,देखें वीडियो-। - Agnichakra

BIG BREKING✒ शिवपुरी से गुना जा रही ट्रैन के इंजन में लगी आग ,देखें वीडियो-।


शिवपुरी। खबर गुना जिले के पास के गांव तरावटा से हैं जहाँ अभी अभी शिवपुरी से गुना जा रही ट्रैन बीना पैसेंजर 51884 के इंजन में अचानक आग लग गईं। आग इतनी बढ़ गई कि आग को काबू कर पाना मुश्किल हो गया।
जनकारी के अनुसार गुना से 10 किलोमीटर पहले बीना पैसेंजर के इंजन में 1:30 बजे के आसपास अचानक आग लग गईं। डेढ़ बजे के आसपास की घटना, धू धू कर इंजन जलकर हुआ खाक, गुना से 10 किलोमीटर पहले तरावटा के पास की घटना, चलती ट्रेन में इंजन में लगी आग,किसी की जान को कोई खतरा नही , ट्रेन बीना पैसेंजर 51884,आधे घंटे बाद पहुँची फ़ायरब्रेग्रेड, गुना से दूसरा इंजन मंगवाया, मौके पर पुलिस भी पहुँची।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.