pub-7443694812611045 हीरो शोरूम पर ऑफर में रिंकू ने जीता 01 तौला सोने का सिक्का | - Agnichakra

हीरो शोरूम पर ऑफर में रिंकू ने जीता 01 तौला सोने का सिक्का |

शिवपुरी-शहर के पोहरी वायपास पर स्थित हीरो शोरूम रघुवंशी इंटरप्राईजेज पर बाईक खरीदने आ रहे उपभोक्ताओं के लिए शुभारंभ ऑफर के तहत विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किए जा रहे है। इसी क्रम में गत दिवस विश्व की नंबर दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के तहत स्थानीय डीलर रघुवंशी इंटरप्राईजेज पर शुभारंभ ऑफर के तहत रिंकू ओझा पुत्र सीताराम ओझा ने नई बाईक खरीदते हुए 10 ग्राम 24 कैरेट का सोने का सिक्का भाग्यशाली विजेता बनते हुए प्राप्त किया है। रघुवंशी इंटरप्राईजेज के संचालक गजेन्द्र रघुवंशी एवं मैनेजर राजेन्द्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हीरा मोटोकॉर्प के द्वारा सम्मानीय ग्राहकों के लिए शुभारंभ ऑफर का आयोजन किया गया है जिसमें हीरो कंपनी की रघुवंशी इंटरप्राईजेज से नया दुपहिया वाहन खरीदने पर प्रत्येक उपभोक्ता को एक ऑफर के तहत एक कार्ड स्क्रेच करने दिया जा रहा है जिसमें स्क्रैच करते ही भाग्यशाली विजेता को पुरूस्कार स्वरूप उसकी निकलने वाली ईनाम मौके पर ही प्रदान की जा रही है। इसी ऑफर में हीरो शोरूम पर बाईक खरीदने आए रिंकू ओझा को भी स्क्रैच कार्ड दिया गया और रिंकू को इस स्क्रैच कार्ड के तहत ऑफर में 10 ग्राम 24 कैरेट का एक तौला वजनी सोने का सिक्का उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.