pub-7443694812611045 शहर के अस्पताल चौराहे स्थित पार्क में पेड़ के पास गिरी बिजली, शहर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित -। - Agnichakra

शहर के अस्पताल चौराहे स्थित पार्क में पेड़ के पास गिरी बिजली, शहर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित -।


शिवपुरी। अभी अभी खबर जिले के अस्पताल एवं कोतवाली के बीच चौराहे से हैं जहाँ अभी महज 1 घंटे पहले बिजली गिरने की खबर आ रही हैं।
बिजली चौराहे के पार्क में यूकेलिप्टस के पेड़ के पास गिरी हैं जिससे पेड़ के पास जमीन में गड्डा बन गया। बिजली गिरने की बात से आसपास के लोगों में खलबली सी मच गईं।
आसपास से गुजरने बालें लोग भी रुकरुक्कर बिजली गिरने की बात सुनकर देखने लगे। आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि महज 1 घंटे पहले आसमान से अचानक बिजली गिरी एवं सफेदा के पेड़ के पास बड़ा सा गड्डा कर गईं। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.