pub-7443694812611045 पुलिस की स्काड टीम ने अबैध शराब की जप्त-।मामला दर्ज - Agnichakra

पुलिस की स्काड टीम ने अबैध शराब की जप्त-।मामला दर्ज

शिवपुरी पुलिस की फ्लाईंग स्काड टीम द्वारा अवैध शराब की जप्त
शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी पिछोर श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में आचार संहिता को मद्येनजर रखते जिले में सघन चैकिंग की जा रही है जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 15.04.19 को थाना पिछोर क्षेत्र की फ्लाईंग स्काड टीम द्वारा अवैध शराब की जप्ती की कार्यवाही कर एक आरोपी को दबोचा साथ ही साथ जिले के अन्य थाना करैरा, फिजिकल सहित कुल 20620 रू की अवैध शराब जप्त की गई।
थाना पिछोर की फ्लाईंग स्काड टीम को फुटेरा तिराहे के पास पिछोर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली जिस पर से फ्लाईंग स्काड टीम द्वारा थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को अवगत कराया बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फ्लाईंग स्काड टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान फुटेरा तिराहे के पास दबिश देकर आरोपी अरविंद पुत्र रामदास लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम दविया जगन के कब्जे से 7 पेटी कुल 350 क्वार्टर अवैध देशी प्लेन शराब कीमत 17500 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.