pub-7443694812611045 बालिका का अपहरण करने वाले दो युवकों पर मामला दर्ज-। - Agnichakra

बालिका का अपहरण करने वाले दो युवकों पर मामला दर्ज-।

शिवपुरी। करैरा के ग्राम समोहा में बीते रोज एक 16 वर्षीय बालिका के गायब होने के बाद पुलिस जांच में गांव के एक युवक और उसके बामौर निवासी साथी पर भादवि की धारा 363 का मामला दर्ज किया है। उक्त कार्यवाही अपह्त बालिका के पिता की रिपोर्ट पर की गई है।
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय बालिका 20 अप्रैल की दोपहर 12 बजे गांव में आई थी जहां से वह गायब हो गई और फिर वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन बालिका क कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर उसकी जांच शुरू की। जिसमें ज्ञात हुआ कि गांव का आरोपी कल्लू जोशी भी घटना दिनांक से गायब है। साथ ही उसका बामौर निवासी मनीष जोशी भी इस घटना में शामिल है और दोनों ने मिलकर बालिका को अगवा किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.