pub-7443694812611045 पुलिस सहायता केंद्र के पास युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या नहीं हो सकी बॉडी की पहचान-। - Agnichakra

पुलिस सहायता केंद्र के पास युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या नहीं हो सकी बॉडी की पहचान-।

शिवपुरी। शहर के हदय स्थल माधव चौक पर स्थित सहायता केंद्र के पास रात्रि में एक अज्ञात युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात के बाद शहर में भय का माहौल बन गया है। घटना सहायता केंद्र से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई जिससे पुलिस के गश्त पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। युवक का शव रात्रि में ही पुलिस ने बरामद कर लिया और उसे पीएम हाउस भिजवाया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त किया गया पत्थर भी बरामद कर लिया है, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं हत्यारोपी का भी कोई सुराग नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सहायता केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर स्थित भज्जू नमकीन के सामने बने शिव मंदिर के चबूतरे पर खून से लथपथ से एक युवक का शव पड़ा होने की जानकारी तड़के 3:15 बजे कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव को लगी। जो मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंच गए। जहां छानबीन करने पर पुलिस को शव के पास एक पत्थर पड़ा मिला जिस पर खून लगा हुआ था। वहीं मृतक के सिर पर पत्थर के प्रहार की गंभीर चोट थी। जिससे प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। टीआई यादव का कहना है कि युवक का हुलिया देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह कबाड़ बीनने वाला या पन्नी बीनने वाला हो। फिलहाल मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं हत्या आरोपी की भी तलाश में पुलिस जुट गई है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.