चुनावी # माहौल के दल बदलू मेढ़कओं के चक्कर में बसपा सुप्रीमो का कार्यक्रम हुआ निरस्त देखना यह होगा कि किसको मिलेगा इस झमा झम का मजा✒अशोकनगर में नहीं होगी अब मायावती की आमसभा | शिवपुरी बीएसपी जिलाध्यक्ष ने कहा- लोकेंद्र सिंह किरार ने धोखा दिया हमारी पार्टी का चिन्ह हाथी और पार्टी पूरी दम से चुनाव लड़ेगी
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह किरार द्वारा पाला बदलने के बाद अब बसपा के चुनावी अभियान को भी तगड़ा झटका लगा है। बसपा सुप्रीमो मायावती की 4 मई को अशोकनगर में होने वाली आमसभा को अब कैंसिल कर दिया गया है। शिवपुरी बसपा जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने बताया कि अब अशोकनगर में बहनजी की सभा कैंसिल हो गई है लेकिन पार्टी इस संसदीय क्षेत्र में अपने चुनाव चिंह हाथी को सामने रख चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि मायावती जी का संदेश आ गया है और अब पार्टी के कार्यकर्ता और अधिक मेहनत के साथ इस संसदीय सीट पर प्रचार करेंगे व हाथी के लिए वोट मांगेगे। बसपा जिलाध्यक्ष ने पाला बदलने वाले लोकेंद्र सिंह किरार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अब जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि लोकेंद्र सिंह के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कारण यह है कि हमारा चुनाव चिंह तो हाथी है और मायावती के चेहरे का आगे रख बसपा चुनाव लड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं