pub-7443694812611045 श्रीमन्त जमकर बर्षे:-हमारे देश का चौकीदार 84 देशों की यात्राएं कर नेताओं को झप्पी दे रहे हैं : ज्योतिरादित्य सिंधिया :-आमसभाओं के दौरान मोदी सरकार व पूर्व शिवराज सरकार पर साधा निशाना, गिनाई अपनी उपलब्धियां। - Agnichakra

श्रीमन्त जमकर बर्षे:-हमारे देश का चौकीदार 84 देशों की यात्राएं कर नेताओं को झप्पी दे रहे हैं : ज्योतिरादित्य सिंधिया :-आमसभाओं के दौरान मोदी सरकार व पूर्व शिवराज सरकार पर साधा निशाना, गिनाई अपनी उपलब्धियां।




शिवपुरी। गुना- शिवपुरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्राम नावली, गणेशखेड़ा, पड़ोरा, बीजरी में आमसभाओं को संबोधित किया, वहीं शहर की वार्ड 32,33, 34 एवं 36 में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित दिया। आमसभाओं को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि गांव-गांव में बिजली हम दिलवा रहे हैं। शिवराज जी की सरकार में क्या होता था। किसान दिनभर बोबाई करता था और रात के 2 बजे बिजली मिलती थी। दिनभर बोबाई और रात में सिंचाई। चौकीदार दिल्ली में बैठके सोता था। दिन में महिला चौकीदारी करती थी खेत में क्योंकि दिन में आवारा पशु अंदर आ जाते थे। रातभर किसान सिंचाई व चौकीदारी कर रहा है और हमारे देश का चौकीदार 84 देशों का दौरे करके नेताओं को झप्पी दे रहा है। बिजली की रोशनी मैंने दी, सड़कों का अम्बार दिया, शिवपुरी स्टेशन पर दो ट्रेनो आती थी आज 40 ट्रेनों आ रही है। देश के किसी भी कोने में जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का झंडा गाढ़े सकते हैं। इस दौरान कांग्रेस के नेतागण भी उपस्थित रहे।
पगडंडी शब्द मैंने अपने शब्दकोश से निकाल दिया है
श्री सिंधिया ने कहा कि याद है न अब पगडंडी शब् को मैंने आपके शब्दकोश से निकालकर फेंक दिया है ऐसी मखमल की सड़कें मैंने बना दी हैं। जिन पर किसान का एक अनाज का तिनका भी न गिर सके। आज शिवपुरी से नावली हम लोग 40-45 मिनट में पहुंच जाते हैं। पहले शिवपुरी से नावली आने में आपको तीन से साढ़े तीन घंटे लगते थे। मैंने आज शिवपुरी से ग्वालियर, शिवपुरी से गुना, गुना से देवास 425 किमी का 6 लाइन का 3 हजार 900 करोड़ का हाईवे वहां बना दिया है। याद है आगरा-बम्बई हाईवे में कैसा जाम लगता था ट्रकों का। श्री सिंधिया जनता से बोले याद है कि नहीं। पाँच-पाँच, दस-दस किमी का जाम लगता था जो अटक गए उनकी गाड़ी अगले ही दिन निकलती थी। आज ऐसा हाईवे मैंने बना दिया आप लोगों के लिए कि पाँच किमी तक एक ट्रक भी नहीं दिखता है। चारों ओर सड़कों का जाल बिछ गया है। कोलारस और मुंगावली के उपचुनावों में दोनों क्षेत्र की जनता को मैंने कहा था कि मेरे हाथों को मजबूत करो मैं काम आपके लिए दिलवाऊंगा। जिसने कल्पना नहीं की थी न ही सोचा था। चार विधानसभाओं को कवर करने वाली 90 किमी की 110 करोड़ लागत की सड़क मैंने मंजूर करवाई।
जो कार्य असंभव है उसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास लाओ मैं करके दूंगा
नावली में आमसभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि जो कार्य संभव नहीं होता उस असंभव कार्य को ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास लाओ उसे मैं करके दूंगा। आपके सामने जो खंबे दिख रहे हैं इन पर डेढ़ इंची का मोटा डला हुआ है यह मेरे ऊर्जा मंत्रालय से राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत किरण योजना के तहत 125 करोड़ का कार्य मैंने स्वीकृत कराया था आज सभी के घर-घर तक खंबा गया है।
तिलतिलाती धूप है 40 डिग्री तापमान है और भाजपा के नेता अपने बिलों से निकलने की कोशिश कर रहे हैं
श्री सिंधिया ने कहा कि तिलतिलाती धूप है 40 डिग्री का तापमान है और भाजपा के नेता में चुनावी माहौला में अपने बिलों से निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
जिन लोगों ने पांच साल तक अपना चेहरा नहीं दिखाया क्षेत्र में एक विकास कार्य नहीं किया, एक प्रगति का काम नहीं किया आज वो दिखाई दे रहे हैं। आज चुनावी माहौल में मेरा दौरा हो रहा है लेकिन मुझे तो ऐसा लगा है कि हर महीने मेरे पाँच से छह दिन आपके बीच में मेरे सतत दौरे होते ही रहते हैं। सामान्य तौर चुनाव में नेताओं को पसीना निकलता है क्योंकि 16 से 18 घंटे काम करते हैं चार साल चैन की नींद सो जाते हैं, लेकिन ज्योतिरादित यसिंधिया का जैसा चुनावी तूफानी दौरा होता है वैसा ही हर महीने 16 से 18 घंटे का 10 दिन का दौरा होता है।
सिंधिया ने समझाया तो दुकानदार ने लिया व्यसन से दूर रहने का संकल्प
श्री सिंधिया जब ग्राम बीजरी में पहुंचे तो उन्हें एक दुकान पर गुटखे के पाउच लटके हुए दिखे तो उन्होंने दुकानदार को विनम्रतापूर्वक समझाया कि हमें व्यसन से दूर रहना चाहिए और उन्हें इसका विक्रय भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारे लिए बहुत ही खतरनाक है। आप इसकी जगह और कोई चीज भी बेच सकते हैं। श्री सिंधिया की समझाईश के बाद दुकानदार ने व्यसन से दूर रहने एवं दुकान पर व्यसन की सामग्री न रखने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.