Home
/
Shivpuri
/
रन्नौद में धूम धाम एवं हर्षउल्लास के साथ मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक दिवस।।
रन्नौद में धूम धाम एवं हर्षउल्लास के साथ मनाया गया भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक दिवस।।
रन्नौद /कस्बा रन्नौद में भी बड़े धूमधाम से मनाया पर्व दुनिया को जिओ और जीने दो का उपदेश देने वाले जैन धर्म के चौबीस वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया
रन्नौद नगरी में सुबह से ही 1008श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बढ़ा मंदिर मंदिर पर नित्य अभिषेक ,शांति धारा के पश्चात सामूहिक रूप से महिला व पुरुष ने पूजा की उसके बाद बड़े मंदिर से 1 बजे विमान द्वारा जुलूस निकाली गई
फेरी शुरू हुई बच्चो ने हाथ मे जैन धर्म की धर्म ध्वज लेकर आगे चल रहे थे उसके बाद पुरुष एव महिला के हाथ मे जीओ और जीने दो के संदेश ,आज महावीर जयंती की तख्तियां लेकर जैन धर्म के जयकारो के साथ, श्री 1008 पार्श्व नाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग मैन बाजार , होते हुए हवेली पर पुहंची , वहाँ श्री जी का अभिषेक पूजन किया गया , तत्पश्चात वात्सल्य भोज किया गया
श्री विधा सागर नव युवक मण्डल द्वारा सभी ग्रामीण वासियों को पेय वितरण किया गया ,


कोई टिप्पणी नहीं