pub-7443694812611045 सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा सफल बनाने प्रभारी मंत्री ने बांटे नगर में पीले चावल।देखना यह होगा कि कहा तक पिले चावल सफल बनाते है सभा को। और कौन कौन रहेगा बिशेष हस्तियों में नामांकन के दौरान - Agnichakra

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा सफल बनाने प्रभारी मंत्री ने बांटे नगर में पीले चावल।देखना यह होगा कि कहा तक पिले चावल सफल बनाते है सभा को। और कौन कौन रहेगा बिशेष हस्तियों में नामांकन के दौरान


विशाल जनसभा में शामिल होने का आमजन से की अपील, किया जनसंपर्क।।

शिवपुरी- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नगरागमन पर नामांकन फार्म भरने के बाद आयोजित विशाल जनसभा में लोगों का हुजूम उमड़े इसे लेकर मप्र शासन के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर व लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र भारती पवन जैन, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भरत रावत, पार्षद आकाश शर्मा, नीरज सिंह तोमर, महेन्द्र जैन, भरोसा पाल ठकुरपुरा आदि ने मिलकर लोगों से जनसंपर्क किया और मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने पोहरी चौराहे से आमजन को सांसद सिंधिया के नामांकन फार्म में शामिल होने एवं विशाल जनसभा को सफल बनाने को लेकर पीले चावल वितरित किए। इस अवसर पर लोगों ने भी सांसद सिंधिया के समर्थन में आयोजित सभा में शामिल होने का आश्वासन मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर व लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र भारती को दिया। यह जनसंपर्क और पीले चावल बांटते हुए मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर पोहरी चौराहे से शुरू हुए और प्रत्येक दुकानदार व आमजन को रोककर उन्हें उन्हें पीले चावल एवं आमसभा की संबंधित पेम्पलेट देते हुए सांसद सिंधिया के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। साथ ही मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर आमजन को सांसद सिंधिया द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को भी बताया जिसमें सिंध जलावर्धन योजना, मेडीकल कॉलेज, एनटीपीसी, एनपीटीआई कॉलेज, पॉलीटैक्निक कॉलेज आदि सहित क्षेत्र में बिछाई गई सड़कों व फोरलेन एवं टे्रन जैसी सौगातों के बारे में भी आमजन को बताकर सांसद सिंधिया के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के चलते लोकसभा में बड़ी जीत दिलाने क आह्वान किया। इस अवसर पर अन्य कांगे्रसजनों ने भी इस जनसंपर्क और पीले चावल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.