हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गर्दन पर गिरा, युवक की मौत-।
बैराड़। नगर के सरकारी अस्पताल परिसर में मंगलवार की देर रात मंदिर के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर एक युवक की गर्दन पर गिर पड़ा जिससे लगे करंट से युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धीरू पुत्र संजू बाल्मीकि 18 वर्ष निवासी बैराड़ नगर परिषद में ठेके पर सफाई कार्य करता था। नगर के सरकारी अस्पताल में सफाई कार्य करने वाले अपने बड़े भाई सज्जन बाल्मीकि से मिलकर मंगलवार की देर रात अस्पताल से निकाल कर अपने घर जा रहा था तभी अचानक से अस्पताल परिसर के अंदर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर उसकी गर्दन पर गिरा। करंट से गर्दन बुरी तरह झुलस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं