शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा में शामिल, लखनऊ से होंगी गठबंधन की उम्मीदवार।
नई दिल्ली /शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा नवाबों के शहर लखनऊ से गठबंधन की उम्मीदवार होंगी. पूनम सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. कयास लगाए जा रहे थे कि पूनम सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगी, लेकिन उन्होंने सपा का हाथ थाम लिया. पूनम 18 अप्रैल को नामांकिन दाखिल करेंगी. इससे पहले 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 39वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हुए थे. बीजेपी नेतृत्व के साथ शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से खफा चल रहे थे.
बता दें कि लखनऊ में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल है, जबकि वोटिंग 6 मई को होनी है. लोकसभा चुनावों में इस सीट से 199 1996, 1998, 1999 और 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जीते थे. 2009 में लाल जी टंडन और 2014 में राजनाथ सिंह ने इस सीट से भारी मतों से बाजी मारी थी. इस बार बीजेपी ने फिर राजनाथ सिंह को लखनऊ से उतारा है.
समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि लखनऊ से गठबंधन की प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा होंगी. हमारी कांग्रेस से अपील है कि वह अपना उम्मीदवार लखनऊ से ना उतारे ताकि भारतीय जनता पार्ट को हराया जा सके. समाजवादी पार्टी सदस्यत ग्रहण करते वक्त पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मौजूद थीं.

कोई टिप्पणी नहीं