pub-7443694812611045 विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट-। मामला दर्ज✒ - Agnichakra

विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट-। मामला दर्ज✒




शिवपुरी। जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वालियर में आरोपी ने एक विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी जिससे फरियादी के हाथ और कोहनी में सूजन है। पुलिस ने आरोपित मोट पुत्र रमेश जाटव निवासी ग्वालिया के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। फरियादिया ने बताया कि वह अपने खेत पर काम कर रही थी तभी आरोपित आया और छेड़छाड़ करने लगा। जब फरियादिया ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसे बुरी तरह पीट दिया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.