pub-7443694812611045 ,,,एक सवाल आज कल काफी पनप रहा है आखिर किसी भी धार्मिक जगह से बुलाबा आता है तो भक्त जन बड़े उत्साह होकर जाते है परन्तु यह क्या जो नेक कार्य को जाता है और उक्त कार्य दुःखी क्यों करता है ,,,,,✒कैलामाता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की मेटाडोर पलटी, 3 की मौत, 36 ।✒पॉइंट नॉट - Agnichakra

,,,एक सवाल आज कल काफी पनप रहा है आखिर किसी भी धार्मिक जगह से बुलाबा आता है तो भक्त जन बड़े उत्साह होकर जाते है परन्तु यह क्या जो नेक कार्य को जाता है और उक्त कार्य दुःखी क्यों करता है ,,,,,✒कैलामाता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की मेटाडोर पलटी, 3 की मौत, 36 ।✒पॉइंट नॉट





शिवुपरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम दुल्हारा से दर्शनार्थी कैलामाता मंदिर के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। यहां दर्शन करने के बाद वह बैराड़ के एक लोडिंग वाहन में बैठक गए और वाहन चालक से कहा कि श्रीजी के दर्शन और करने चलते हैं।
तभी टौंक के पास यह लोडिंग अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक भोले शर्मा सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल भोले की नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में भोले शर्मा पुत्र हरिचरण शर्मा, गोपाल ओझा पुत्र परसादी ओझा, विनोद उर्फ कल्ला पुत्र कल्याण सिंह धाकड सभी निवासी दुल्हारा की मौत हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। घायलों को राजस्थान के टोंक जिले के सरकारी अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि गंभीर घायलों को टोंक से सरकारी अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.