pub-7443694812611045 ट्रक में हुआ शॉर्ट सर्किट, लाखों का भूसा जलकर खाक-। गनीमत तो यह रही कि उक्त समय तेज हवा का वहाव नही आया वरना ईश्वर ही जाने यह आग जाने क्या रूप ले सकती थी कम समय ..........खालिस्तान डॉट डॉट✒ - Agnichakra

ट्रक में हुआ शॉर्ट सर्किट, लाखों का भूसा जलकर खाक-। गनीमत तो यह रही कि उक्त समय तेज हवा का वहाव नही आया वरना ईश्वर ही जाने यह आग जाने क्या रूप ले सकती थी कम समय ..........खालिस्तान डॉट डॉट✒


शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सीआरपीएफ के पास अमन धर्मकांटे पर एक खड़े ट्रक में आग लग गई। आग लगने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक ट्रक पूरा जल चुका था।
शनिवार सुबह अमन धर्मकांटे के पास एक भूसे से भरा ट्रक खड़ा हुआ था। लोगों की मानें तो ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ जिस कारण उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ट्रक में भरे भूसे में लग गई जिस कारण पूरा ट्रक में आग की लपटें उठने लगी। आग लगते देख आसपास के लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया और फायर बिग्रेड को भी फोन लगाया गया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.