pub-7443694812611045 बड़ी खबर भाजपा प्रत्याशी यादव के भाई के विरूद्ध दर्ज हुआ मारपीट का मामला - Agnichakra

बड़ी खबर भाजपा प्रत्याशी यादव के भाई के विरूद्ध दर्ज हुआ मारपीट का मामला

शिवपुरी। गुना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केपी यादव के छोटे भाई पर अशोकनगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी अजय सिंह यादव सहित 6 लोगों पर फरियादी गोपाल यादव निवासी रिजौदा की मारपीट करने पर कायमी की है। इस घटना के बाद कई घंटों की गहमागहमी के पश्चात पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद भाजपा प्रत्याशी केपी यादव ने आरोप लगाया कि सांसद सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने पुलिस पर दबाव डालकर उनके विरूद्ध झूठा मामला दर्ज कराया है।
 कल भाजपा ने गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से केपी यादव की उम्मीदवारी घोषित की थी। आरोप है कि उम्मीदवारी घोषित होने के बा प्रत्याशी के भाई अजय पाल ने गोपाल सिंह यादव की अपने साथियों सहित पिटाई की थी। गोपाल सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब वह बायपास रोड़ से निकल रहा था तो अजय पाल और उसके सहयोगियों ने उसे पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। जिस समय उसके साथ आपराधिक वारदात की जा रही थी उस समय केपी यादव गाड़ी में बैठे थे। इस मारपीट में फरियादी गोपाल के शरीर में चोटें आई है और उनका एक दांत टूट गया है।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.