पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के लिए पत्रकारों ने दिया ज्ञापन -।
शिवपुरी। पीतांबरा पीठ दतिया दर्शन करने गए पत्रकार विजय शर्मा बिंदास के साथ सूबेदार गजेंद्र कैन और आरक्षक जयपाल पालिया व सैनिक घनश्याम एवं एक अन्य द्वारा मारपीट करने और मोबाइल छीनने की घटना के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक भोपाल के नाम शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर को एक ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों पर आपराधिक प्रकरण एवं विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त ज्ञापन की एक प्रति मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं गृह सचिव भोपाल को भी भेजी गई है। साथ ही उक्त घटना को लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है। पत्रकार के साथ साथ पीडि़त अभिभाषक शैलेंद्र समाधिया ने भी एसपी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है।
ज्ञात हो कि 20 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे दतिया यातायात प्रभारी व सूबेदार गजेंद्र कैन और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने वाहन निकालने को लेकर अभिभाषक शैलेंद्
र समाधिया के साथ बर्बरतापूर्ण दुव्र्यवहार किया था जिसका कवरेज दतिया दर्शन करने गए पत्रकार विजय शर्मा बिंदास द्वारा किया जा रहा था और वह अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे। तभी आरक्षक जयपाल पालिया ने उन्हें वीडियो बनाने से रोककर उन्हें कवरेज नहीं करने दिया और मोबाइल छीनकर अपने साथियों को बुलाकर उनकी मारपीट कर दी। बाद में पत्रकार को वह कोतवाली ले गए। जब यह घटना दतिया एसपी श्री चक्रवर्ती के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत ही पत्रकार और अभिभाषक को छोडऩे के लिए कोतवाली टीआई शेरसिंह को निर्देशित किया। बाद में पीडि़त पत्रकार और अभिभाषक ने पृथक पृथक रूप से अपने शिकायती पत्र एसडीओपी गीता भारद्वाज को दिया। जिस पर उन्हें कार्यवाही का आश्वसन दिया गया, लेकि आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे व्यथित होकर शिवपुरी के पत्रकारों ने एसपी राजेश हिंगणकर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, अशोक अग्रवाल, अजय कुशवाह, रोहित मिश्रा, वीरेंद्र चौधरी, केके दुबे, टिवंकल जोशी, सतेंद्र उपाध्याय, राजकुमार शर्मा राजू, इस्लाम शाह, लालू शर्मा, धु्रव शर्मा, प्रदीप तोमर, प्रांजल भार्गव, शाकिर खान मामू, यशपाल खन्ना छोटू, राजू ग्वाल, सुनील रजक, पवन राठौर, मनीष भारद्वाज, भूपेदं्र शर्मा, रशीद खान, योगेंद्र जैन, जयसिंह कुशवाह, राजा, नरेंद्र शर्मा, जयपाल जाट, खालिद खान, सलीम खान, अशरफ खान, जैकी, उत्कर्ष बैरागी, मयंक अरोरा,राजवर्धन सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं