शॉर्ट सर्किट से बेकरी की दुकान में लगी आग, चार फायरबिग्रेड पांच घंटे में बुझा पाई आग |20 से 25 लाख के नुकसान का दावा
शिवपुरी। पुरानी शिवपुरी रोड ठाकुर बाबा मंदिर के सामने स्थित ईट स्टीट बेकरी की दुकान में मध्य रात्रि शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई जिससे दुकान में रखा बेकरी का सामान व फ्रिज जलकर राख हो गए। दुकान मालिक के घर में जब धुआं पहुंचा तो उसने बाहर निकलकर देखा तो दुकान में आग भड़की हुई थी। आग की लपटों की तपन से आसपास के लोग भी जाग गए जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया जिन्होंने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची जहां चार फायर बिग्रेडों की सहायता से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आगजनी की घटना में दुकान के सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। पुलिस ने आगजनी की कायमी कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकानदार का दावा है कि इस घटना में उसका 20 से 25 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार हरप्रीत माटा ठाकुर बाबा मंदिर के सामने भरत नारियल वालों के पास स्थित है। जहां वह ईट स्टीट के नाम से बेकरी का संचालन करते हैं। रात्रि में प्रतिदिन की तरह वह दुकान को बंद कर अपने घर जाकर सो गए। इसी बीच रात्रि करीब तीन बजे उनकी दुकान में लगी आग का धुआं और तपन के कारण श्री माटा परिवार सहित जाग गए और उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो उनकी बेकरी की दुकान में आग भड़की हुई थी। आग इतनी भीषण थी कि वह दुकान के पास तक नहीं पहुंच पा रहे थे। तुरंत ही उन्होंने डायल 100 पर आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर आ गई और फायर बिग्रेड को बुला लिया। फायर बिग्रेड के आने से पहले स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बाल्टियों से डाले जा रहे पानी का उस पर कोई असर नहीं हो रहा था और आग बढ़ती ही जा रही थी जिससे आसपास की दुकान भी चपेट आ गईं थीं, लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने के पांच घटे के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। इसके बाद श्री माटा देहात थाना पहुंचे और अपना नुकसान का आंकलन कर प्रकरण दर्ज करा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं