pub-7443694812611045 गोली लगने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत :-✒मामूली विबाद की धाराओ ने पकड़ा ज़ोर एक ही समाज के व्यक्ति ने ली समाज बन्धु की जान - Agnichakra

गोली लगने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत :-✒मामूली विबाद की धाराओ ने पकड़ा ज़ोर एक ही समाज के व्यक्ति ने ली समाज बन्धु की जान

शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम तरावली में पुराने विवाद को लेकर गोलीकांड में घायल हुए बलवीर पुत्र बिहारीलाल जाटव की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302 की धारा इजाफा कर दिया है।


 ज्ञात हो कि बलवीर जाटव को 8 मई की शाम आरोपी सत्यभान जाटव ने रास्ते में रोककर उसके साथ गाली गलौच की और उस पर कट्टे से फायर कर दिया जिससे गोली बलबीर के सीने में लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनने के बाद गांव के लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया। इसके बाद घायल बलवीर को शिवपुरी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया और बीते 9 मई की रात बलवीर ने इलाज के दौरान ग्वालियर में दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.