pub-7443694812611045 दर्द नाक हादसा:-✒बाइकों की आपस में भिड़ंत, पति की मौत, पत्नि और पुत्र सहित तीन घायल :-✒ - Agnichakra

दर्द नाक हादसा:-✒बाइकों की आपस में भिड़ंत, पति की मौत, पत्नि और पुत्र सहित तीन घायल :-✒

शिवपुरी। दिनारा के पिछोर रोड़ पर स्थित डामरौन खुर्द गांव के पास बीती शाम दो बाइकों की बीच हुई जोरदार भिंड़त में एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नि और पुत्र हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आरोपी बाइक चालक के साथ बैठी एक युवती भी इस दुर्घटना में घायल हो गई जिन्हेें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक सुरेंद्र वंशकार अपनी पत्नि देवकी वंशकार और पुत्र आशीष वंशकार के साथ पिछोर से अपनी बाइक पर सवार होकर जरगंवा गांव जाने के लिए निकले थे। शाम करीब 7:30 बजे के लगभग जैसे ही उनकी बाइक डामरौन खुर्द के पास पहुंची तभी दिनारा से भैंसोराकलां की ओर आ रहे बाइक चालक ने बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाकर सुरेंद्र की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। बाइकों की आमने सामने की इस भिंड़त में सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नि देवकी और पुत्र आशीष वंशकार सहित आरोपी बाइक चालक के साथ बैठी युवती पूजा प्रजापति भी इस घटना में घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाकर मृतक का शव पीएम हाउस में रखवा दिया। जहां आज सुबह सुरेंद्र का पीएम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाइक चालक रंजीत प्रजापति के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.