दहेज प्रताड़ना: पत्नी ने राजीनामा नहीं किया तो पति ने न्यायालय में ही पीट दिया |
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के जिला न्यायालय परिसर के बाहर दहेज प्रताडऩा के मामले में सुनवाई के दौरान न्यायालय में पहुंची एक महिला के साथ उसके पति ने राजीनामा न करने पर पिटाई लगा दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी पति के खिलाफ भादवि की धारा 195ए, 506 के तहत प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दतिया के पीतांबरापुरी कॉलोनी में रहने वाली नेहा पुत्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा का विवाह शिवपुरी के सर्वोदय कॉलोनी में रहने वाले राजीव पुत्र सालिगराम गौतम के साथ हुआ था। विवाह के बाद पति पत्नि के बीच आए दिन विवाद होता रहता था जिससे तंग आकर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया था और यह मामला न्यायालय में प्रचलित था।
बीते रोज मामले की सुनवाई के कारण पीडि़ता न्यायालय में आई थी जहां शाम करीब 4 बजे जब वह न्यायालय के परिसर के बाहर गेट के सामने खड़ी थी उसी समय आरोपी राजीव वहां आया और उसने नेहा पर उक्त मामले में राजीनामे के लिए दबाव बनाया, लेकिन जब पीडि़ता ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हुई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसे धमकी देकर भाग गया। पीडि़ता ने इस घटना की शिकायत कोतवाली में आवेदन पत्र देकर की जिसकी जांच के बाद कल पुलिस ने मामले में प्रकरण कायम कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं