pub-7443694812611045 ससुराल में शादी शामिल होने निकले युवक की लाश मिली, जांच शुरू | - Agnichakra

ससुराल में शादी शामिल होने निकले युवक की लाश मिली, जांच शुरू |






शिवपुरी :- बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हा़ड़ी मे अपनी सुसराल मे शादी में शामिल होने गए युवक की ग्राम कुल्हाड़ी से एक किमी पहले संदिग्ध लाश मिली है। ग्रामीणों ने किसी युवक के शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की तो पता चला कि युवक घनश्याम 30 पुत्र नारायण जाटव की है।
घनश्याम इंदौर में पेटिंग का काम करता था और उसकी ससुराल में शादी थी इसलिए वह इंदौर से अपने गांव आया था। मंगलवार की सुबह वह अपने गांव रिजौदी से अपनी ससुराल कुल्हाड़ी के निकला था और वह अपने परिजनों से ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर आया था लेकिन कुल्हाड़ी से महज 1 किमी पहले युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.