शिवपुरी पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल लाखों की चोरी बरामद कुछ ही हिस्सा सवालिया लाल घेरे में आ रही पुलिस पांच आरोपियों में से आखिर एक आरोपी पर काला लिबास में पहनाया गया है क्यों गोपनीय रहा उसका चेहरा उधर चोरी के माल बा पैसा के फरियादी ने भी पुलिसिंग पर जड़े आरोप-प्रत्यारोप। :-प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी होने के बाद पुलिस महकमे के जिम्मेदार अधिकारी ने ऐसा फोटो डाला ग्रुप में सोचने पर मजबूर कर दिया चोरी के आरोपी पकड़े गए परंतु पहले उनके फोटो शेयर नहीं किए गए किए गए तो केवल एक स्टाफ के साथ व माल के फोटो मामला समझ से परे
सूत्रो से खबर
फोकट की मिली पुलिस को सफलता, सायद दबाब में फर्जी दबोच लिए निर्दोष आरोपी
शिवपुरी:-गतमाह जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक साहूकार के घर डाली गई डकैती के मामले को आज पुलिस ने तारीफ के पुलन्दे बांधने के लिए चोर को पकड़ कर प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर दी :-एक बड़ा सबाल अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना ही थी तो जितने आरोपी पकड़े गए हैं उनका चेहरा क्लियर दिखाना चाहिए था जबकि ऐसा नहीं किया गया 4 का चेहरा खोल कर सामने लाया गया और एक को काला लिबास पहना कर सामने में लाया गया आखिर इसके पीछे क्या राज है क्यों जबरन की बाबई की बु
पुलन्दी बांध रही शिवपुरी पुलिस।।
कोई टिप्पणी नहीं