pub-7443694812611045 छेडख़ानी का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट :-✒मामला दर्ज - Agnichakra

छेडख़ानी का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट :-✒मामला दर्ज






शिवपुरी। करैरा के ग्राम चिन्नौद में बीते रोज एक युवक ने अपने पड़ौस में रहने वाली एक सजातीय महिला के साथ छेडख़ानी कर दी और जब उसने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 323, 456, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम चिन्नौद मे रहने वाली 33 वर्षीय महिला रामसखी (परिवर्तित नाम) अपने घर पर अकेली थी तभी पड़ौस में रहने वाला आरोपी राकेश जाटव उसके घर में घुस आया और उसने पीडि़ता को पकडक़र उसके साथ छेडख़ानी कर दी।
जब पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी, लेकिन जब उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भागा और भागते समय वह उसे धमकी देकर गया कि अगर उसने इस मामले की शिकायत थाने में की तो वह उसे जान से मार देगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.