pub-7443694812611045 शातिर बदमाश दिन व दिन हो रहे बेख़ौफ दिन दहाड़े चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, डेढ़ लाख की चोरी :-✒मामला दर्ज - Agnichakra

शातिर बदमाश दिन व दिन हो रहे बेख़ौफ दिन दहाड़े चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, डेढ़ लाख की चोरी :-✒मामला दर्ज




शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी में चोर ने दिन दहाड़े चोरी की बारदात को अंजाम देकर डेढ़ लाख रूपए नगद सहित सोने चांदी के आभूषण चुरा कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। घनी आवादी व आगरा मुम्बई से लगे हुए मकान में ही दिन दहाड़े चोर ने चोरी की बारदात को अंजाम दे दिया गया। जब दिन दहाड़े ही कस्बे में चोरियां हो रही हैं तो रात में कोई भी बड़ी बारदात होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।


जानकारी के अनुसार फरियादी बटन लाल भैंसा बाले निवासी श्रीराम कॉलोनी जो बदरवास एबी रोड़ पर बीड़ी सिगरेट एवं पुड़िया का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। पति पत्नि दोनों ही ठेले पर बैठकर दुकानदारी करते हैं। आज दोपहर में लगभग 1 बजे बटनलाल की पत्नि जब अपने घर गई, उसने जैसे ही मकान का ताला खोला तो चोर उसमें धक्कामार कर जो भी सामान हाथ लगा उसे लेकर भागने लगा।


तभी नजदीकी क्षेत्र में इशराई खान की दुकान सामने से गुजरा तो उसे कुछ संदेह हुआ जिस पर उसने बैशाखी फैंक कर मार दी। जिससे हड़बड़ाहट में चोर के हाथ से एक थैली गिर गई। जिसमें सोने चांदी के आभूषण थे। बटनलाल ने बताया है कि चोर लगभग डेढ़ लाख रूपए नगद दो किलो चांदी तथा कुछ सोने के जेबरात ले जाने में सफल रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.