हादसा :- ✒,,,,बच्चा पुन का कार्य कर रहा था मालिक का यह कैसा न्याय# या किसी ने खालिस्तान डॉट डॉट डॉट,,,,,,,कुएं में मछलियों को आटा डाल रहा था मासूम,पैर फिसला और कुएं में जा गिरा, मौत :-✒
शिवपुरी:- जिले के खनियाधाना के ग्राम रिझाई में अपने मामा के यहां आए 9 वर्ष के बच्चे की मंछलियों को आटा खिलाते समय पैर फिसलकर कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवा पुत्र हीरालाल साहू उम्र 9 वर्ष बीते दिनों अपने मामा के यहां रिझाई गांव में आया हुआ था। शनिवार की शाम शिवा गांव में स्थित कुएं पर मंछलियों को आटा खिलाने गया जहां वह आटा खिलाते समय अपना संतुलन खो बैठा और उसका पैर फिसला जिससे वह कुएं में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
देर रात तक जब शिवा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पूछताछ करने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि शाम करीब 4-5 बजे शिवा जब कुएं के पास बैठा था इसके बाद परिजन कुएं पर पहुंचे और उसमें झांककर देखा तो उसमें शिवा की लाश तैरती हुई मिली। जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई और बालक के शव को पीएम हाउस भिजवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं