घिनोना कृत्य#-:✒खेत पर बनी पटौर में किशोरी को ले गए, गंदी बात, विरोध किया तो कमरे में बंद कर भाग गए | मामला दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी
शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम बागौदा से आ रही है। जहां बीते रोज एक किशोरी के साथ गांव के ही दो आरोपीयों ने गंदी हरकत कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपने परिजनों से की। परिजन तत्काल किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एक दलित 14 वर्षीय किशोरी गांव में ही छोटू मास्टर के ट्यूबबैल पर पानी भरने गई हुई थी। तभी वहां गांव का ही पवन पुत्र जालिम कुशवाह और विमल पुत्र बचनू कुशवाह निवासी बागौदा मिल गए। जहां आरोपीयों ने किशोरी को पकडा और अपने साथ खेत पर बनी पटौर में ले गए।
जहां जाकर आरोपीयों ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते हुए रेप का प्रयास किया। परंतु जैसे ही किशोरी चिल्लाई आरोपी किशोरी को पटौर में ही बंद कर मौके से फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 354,342,34 ता.हि.3(1)(w)(i),3(2)(v)(क) sc.st act ,7/8 पौस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं