pub-7443694812611045 BIG NEWS -: ✒अमोला थाना के सामने ब्रीजा कार ने बाइक में मारी टक्कर ,एक कि मौत एक घायल -:✒ - Agnichakra

BIG NEWS -: ✒अमोला थाना के सामने ब्रीजा कार ने बाइक में मारी टक्कर ,एक कि मौत एक घायल -:✒


शिवपुरी। खबर जिले के थाना अमोला से आ रही हैं जहाँ थाना अमोला के बिल्कुल ठी सामने शिवपुरी से आ रही ब्रिजा विटारा गाड़ी सफेद कलर कि जिसका नंबर एमपी 07 सीजी 2823 ने सामने चल रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
जनकारी के अनुसार एमपी 33 एमके 4594 मोटरसाइकिल ग्राम दिदावली से कुछ काम के लिए करेरा की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से चल रही गाड़ी ब्रिजा विटारा ने इतनी भयंकर टक्कर मारी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़ी अपनी साइट्स से उलटी साइड जा पहुंची। लेकिन ब्रिजा विटारा में बैठे लोग को कोई जनहानि नहीं हुई थोड़ी बहुत खरोच आई है। लेकिन बाइक सवार दीमान गुर्जर एवं साथ में राजेंद्र गुर्जर बंटी की हालत बहुत गंभीर है पुलिस मौके पर पहुँची एवं तुरन्त घायलों को करेरा अस्पताल इलाज के लिए भेजा फिलहाल गंभीर स्थिति बनी हुई है
करेरा से एक ब्यक्ति को झांसी रेफर किया गया रास्ते मे लेजाते समय उस ब्यक्ति की मौत हो गई
पुलिस ने एफआईआर कर मामले की जाँच शुरू कर दी है✒

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.