pub-7443694812611045 कहते है नशा और लालच लिमिट में रहना चाहिये नही तो देख लो :-✒शराबी पति की करतूत: अपनी गर्भवती पत्नी को किया ट्रक के नीचे कुचलकर मारने का प्रयास | - Agnichakra

कहते है नशा और लालच लिमिट में रहना चाहिये नही तो देख लो :-✒शराबी पति की करतूत: अपनी गर्भवती पत्नी को किया ट्रक के नीचे कुचलकर मारने का प्रयास |



शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाने क्षेत्र के कांकर गांव में रहने वाले एक पति ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी गर्भवती पत्नि को फोरलेन से गुजरने वाले ट्रको ने नीचे धकेलकर कुचलकर मारने का प्रयास किया। पब्लिक की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल महिला को सतनवाडा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराने की खबर आ रही हैंं।
जानकारी के अनुसार कांकर गांव में निवास करने वाले डोली मोगिया शाम को शराब पीकर घर आया। उसकी नो माह की गर्भवती पत्नि चांदनी उम्र 26 वर्ष घर पर ही थी, डोली ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की। चांदनी ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने के बाद अस्पताल में ईलाज कराने के बहाने वह मुझे अपने घर से ले आया। जब वह अस्पताल से विपरीत दिशा में जाने लगा तो मैने उसका विरोध किया।
मेरे विेरोध के कारण पति ने उसे हाइवे से गुजर रहे ट्रकों के नीचे धकेलकर कुचलने की कोशिश भी। लेकिन लोगों ने आकर उसे बचा लिया। डायल 100 पर सूचना मिलने पर पुलिस आ गई और अस्पताल लाकर भर्ती कराया। पुलिस ने गर्भवती पत्नी से बातचीत के बाद पति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.