pub-7443694812611045 चन्द फायदे के चक्कर में गवाई जान आखिर ऐसे काम पर जिम्मेदार की नजर क्यों नही -:✒डायनामाइट से फोड़ रहे थे पत्थर, उचट कर युवक के​ सिर में जा लगा, मौत | पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है - Agnichakra

चन्द फायदे के चक्कर में गवाई जान आखिर ऐसे काम पर जिम्मेदार की नजर क्यों नही -:✒डायनामाइट से फोड़ रहे थे पत्थर, उचट कर युवक के​ सिर में जा लगा, मौत | पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है






शिवपुरी-:
पिछोर:- खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम दवियाकलां से आ रही है। जहां बीते रोज डायनामाइट से पत्थर फोडते समय एक युवक के सिर में पत्थर लग जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना म्रतक के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम दवियाकला में रहने वाले युवक मिहीलाल पुत्र मुलायमलाल पालन की मौत दानामेंट के विस्फोट के बाद उचटे पत्थर के लगने से हो गई। फरियादी प्यारेलाल ने बताया कि मृतक मिहीलाल नहर पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसने दानामेंट लगकर विस्फोट किया जिस कारण एक पत्थर उचट कर उसे लग गया।
पत्थर लगने से वह बेहोश हो गया। जब इलाज के लिए उसे अस्पताल लाए यहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.