pub-7443694812611045 मतदान स्पेशल:-✒ सोशल मीडिया पर जम कर उड़ रही धज्जिया एक युवक ने मत का प्रयोग करते समय खीचा फोटो ✒लम्बे अर्शे से बिना दोनों आखो के कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग बुजुर्ग जगनी कुशवाह। बस ऑटो के अभाव में ग्रामीणजन अपने मत का प्रयोग करने के बाद तप तपाती धूप में शादी में के लिए टैक्टर ट्राली से प्रस्थान करते हुए :-✒ केपी यादव ने कराये कांग्रेस हक में वोट पोलिंग एजेंट व उनकी टीम ने बिक्लांग को चियर पर बिठा कर कराया मतदान :-✒ रन्नौद शहर काजी मोहम्मद जाकिर साहब ने रोजे की हालत में सूरज की पहली किरण में किया अपने मत का प्रयोग लोगो से की अपील शांति पूर्व करे अपने मत का प्रयोग और किस कोई समस्या हो तो तत्काल करे हेल्प जिम्मेदार कर्मचारी ड्यूटी टाइम नींद में गुल छर्रे उड़ा हुए - Agnichakra

मतदान स्पेशल:-✒ सोशल मीडिया पर जम कर उड़ रही धज्जिया एक युवक ने मत का प्रयोग करते समय खीचा फोटो ✒लम्बे अर्शे से बिना दोनों आखो के कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग बुजुर्ग जगनी कुशवाह। बस ऑटो के अभाव में ग्रामीणजन अपने मत का प्रयोग करने के बाद तप तपाती धूप में शादी में के लिए टैक्टर ट्राली से प्रस्थान करते हुए :-✒ केपी यादव ने कराये कांग्रेस हक में वोट पोलिंग एजेंट व उनकी टीम ने बिक्लांग को चियर पर बिठा कर कराया मतदान :-✒ रन्नौद शहर काजी मोहम्मद जाकिर साहब ने रोजे की हालत में सूरज की पहली किरण में किया अपने मत का प्रयोग लोगो से की अपील शांति पूर्व करे अपने मत का प्रयोग और किस कोई समस्या हो तो तत्काल करे हेल्प जिम्मेदार कर्मचारी ड्यूटी टाइम नींद में गुल छर्रे उड़ा हुए





(लोक सभा वोटिंग स्पेशल)पोलिंग क्र नम्बर 194
7 बज कर 45 तक मतदान
कुल वोटर्स 980
महिला 30
पुरुष 22
👇👆👇👆👇👆👇👆👇👆👇
पोलिंग क्र नम्बर 193
कुल वोटर्स 1095
7:45 पर कुल बोटिंग
महिला
30
पुरुष 27
पोलिंग क्र नम्बर 195
कुल वोटर 1170
महिला 529
पुरुष 641
7:55  बजे
महिला 41
पुरुष 49 अभी तक का अपडेट
पोलिंग क्र नम्बर 192
कुल वोटर 800
महिला 367
पुरुष 432
एक अन्य किनर
90 कुल
पुरुष 43
महिला 48
पोलिंग क्र नम्बर 196
कुल वोटर 810
महिला 362
पुरुष 448
अभी तक का मतदान 9 बज कर 50 मिनिट पर 226
महिला 121
पुरुष 130
डगपिपरी पोलिंग नम्बर 184
कुल वोटर 886
अभी तक मतदान 11 बजे तक 347
महिला 134
पुरुष 220।।।।।

जिले की तहसील रन्नौद के अंतर्गत आने वाले कुछ पोलिंग बूथ पर सुबह रही यह हाल।।
ग्राम पंचायत डगपिपरी में लगभग दो घण्टे मशीन नही हो सकी चालू।।




शादी में जानो वालो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा साथ ही कुछ अन्य वोटर बिना वोट डाले शादी समारोह में शामिल होने चले गए।

ग्राम पंचायत सेसई में आचार संहिता का घोर उल्लंघन सामने आया एक भी पदाधिकारी की जन प्रतिनिधि मंत्री गढ़ की नाम वाली पट्टी साफ नहीं किया गया।।
जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक नरेंद्र जाटव  सेसई से बात में 
उन्होंने बताया ऐसा कोई हमारे पास आदेश नहीं मिला ना ही यह आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है क्या इन महाशय को यह नहीं मालूम हर चुनाव में स्कूल परिसर के अंदर सामान्य जानकारी जो लिखी रहती है अधिकारी मंत्री आला अधिकारी जो उनके नाम पर कालिख़ पोती जाती है।।।।

और अधिकारी चले जाते हैं उनका नाम चेंज होता है समय से पहले।।

 जो मंत्री पद पर नही है या पद पर है उनका नाम शासकीय प्रोपटी पर चुनावी माहौल में  नाम दला नही रहने दिया जाता है।।


आदर्श आचार सहिंता का उलंघन मामला रन्नौद से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहाँ यह सामग्री देख लगता है किसी न किसी को चुनाव में मत प्रयोग के कुछ लक्ष्मण है सामान्य जानकारी में।।

मतदान केंद्र पर कांग्रेस के बाहरी प्रभारी प्रिंस दुबे भिंड आज दिनाक तक मोजूद रन्नौद में जबकि सभी को दिशा निर्देश मिले थे शुक्रवार शाम 5 बजे अपने घर का रुक कर तय कर ले परन्तु वह रन्नौद में मोजूद और हर पोलिंग पर दिख रहे थे सूत्रो की खवर पर नईदुनिया एवं अग्निचक्र प्रतिनिधि मोहम्मद फरहान काजी ने हकीकत में पड़ताल की तो सही निकला मामला देर रात्रि सूचना प्राप्त हुई थी तब भी कांग्रेस प्रभारी से कॉल पर बात करने का प्रयास किया परन्तु कॉल नही लिया।।



 मजबूरन व्हाट्सअप नम्बर पर मेसेज छोड़ा गया फिर भी कान में जुह नही रेंगी और सायद लगता है सत्ता का दबदबा होने के कारण ऐसे पता नही कितने प्रभारी ग्रामीण इलाको में मोजूद होंगे क्योंकि वोटर्स ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा होते हैं शहर इलाके में कम होते हैं और हमेशा कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों से बढ़त मिलती है शहर से नहीं प्रभारी को रुकना सन्धगि के घेरे में नजर आ रहा है कहीं ना कहीं पैसे के दमखम के जरिए वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा हो।।



इनका कहना है बॉक्स आशीष तिवारी कोलारस एसडीएम :- आपके द्वारा मामला बतया गया है में दिखबा लेता हु बैसे बाहरी प्रभारी को शुक्रवार शाम 5 बजे स्थान छोड़ना था ऐसा कुछ है तो कार्यवाही करेंगे और सेसई स्कूल का आचार सहिंता का मामला बता रहे हमने सब पोलिंग बूथ पर नेताओ की लिस्ट पुतबा दी है यह कैसे रह गई दिखबा कर कार्यवाही की जावेगी।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.