घर के बाहर बैठे युवक के साथ पड़ोसी ने की मारपीट :-✒मामला पहुचा थाने
शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मनियर मेंं स्थित बीज भण्डार के पास निवासरत एक युवक के साथ पड़ौस में रहने वाले आरोपी ने अकारण ही उस समय मारपीट कर दी जब वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। घटना कल दोपहर 3 बजे की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 सहित 3(1)(द),3(1)(द),3(2)(ट) एससीएसटी के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लक्ष्मण पुत्र छोटेलाल शाक्य सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के बाहर बैठा था तभी पड़ौस में रहने वाला टुण्डा रावत निवासी ग्राम ईटमा हाल निवासी मनियर वहां आया और उसे अकारण गालियां देने लगा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस घटना में लक्ष्मण के शरीर में काफी चोटे आईं हैं
कोई टिप्पणी नहीं