देखे वीडियो :-✒देर रात्रि रन्नौद में हर साल की तरह मेले से ठीक एक दिन पहले बिजली के साथ 1 घण्टे से अधिक हुई बारिश कई नाले हुए लवा लव:-✒ग्राम पंचायत रन्नौद के कर्ता धर्ताओं को चेताया था नही हुई अच्छे से साफ सफाई कल है रन्नौद का उर्स मेला शरीफ कई बड़े बड़े माह नगरो में है फेमस हजरत शेख़ हसन साहब व हजरत हाजी वली साहब का मेला देखना यह होगा कि कितने लोग उक्त गन्दगी से होते है गिर कर चोटिल
मीडिया हॉउस न्यूज नेटवर्क रन्नौद :-रन्नौद कस्बे में व रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात्रि मूसलाधार बारिश हुई। करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। छोटे गधेरे और नाले उफान पर आ गए। इस कारण कई जगह गन्दगी का अम्बार लग गया पानी के कारण ग्राम पंचायत रन्नौद हजरत शेख हसन साहब व हजरत हाजी वली साहब के दोनों मार्ग में कीचड़ हो गई विदित हो कि नईदुनिया व अग्निचक्र मीडिया हॉउस ने 18 व 20 जून के अंक में गन्दगी को लेकर खबर भी प्रकाशन की थी जिसके कुछ दिन बाद साफ सफाई हो गई जब मेंले को देखते हुए ठीक से सफाई नही हुई तो सरपंच महोदय से बात कि तो कहने लगे कि आप आदमी लगा दो गन्दगी न करे जब कहा कि यह काम आपका है तो अभद्र भाषा का प्रयोग करके कहा कॉल मत करना यह रन्नौद के सरपंच की भाषा बाक़ी जनता से कैसे होता होगा बर्ताब ।
राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
मालूम हो कि बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक मौसम साफ था। तेज धूप के चलते दिन का तापमान कई डिग्री बड़ा रहा। लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदली। हल्की हवा के साथ बूंदाबादी शुरू हुई। देखते ही देखते बारिश तेज होने लगी। करीब एक घंटे तक मेघ जमकर बरसे। जिससे तापमान काफी गिरा । इस बीच बारिश से छोटे नाले और बड़े नालो में पानी का स्तर बढ़ गया। बाजार में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।
ग्रामीणों ने कहा बाजार में रोड में कई गड्ढे बने हैं। बारिश के चलते उनमें पानी भर गया। जिससे राहगीर और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश होने से किसान जरूर खुश दिखे। उन्होंने कहा कि इन दिनों रूपया का सीजन है। इस तरह की बारिश होने से रूपया में आसानी होगी।



कोई टिप्पणी नहीं