हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर मेले व उर्स का आयोजन हुआ। शाही जमा मस्जिद रन्नौद से मजार के लिए चादर पोशी के लिए सदर बाजार होते हुए रन्नौद थाना रोड व रज़ा मस्जिद से होकर हाजी वली साहब व शेख हसन पर चादर चढ़ाई। देर रात्रि होगा कव्वाली का शानदार मुकबला पेश । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 42 वां रन्नौद में उर्स और क़व्वाली का शानदार मुक़ाबला हुआ। कड़ी पुलिस के पुख्ता इन्तेजाम होते हुए भी देर रात्रि के समय धलते जेब कतरो का आतंग कई लोग की काटी जेब जिसमे हजारो रूपये से अधिक थे और कुछ जरुरी कागज मोजूद है।। महिलाये के जगह स्थल पर दो गुटो में जम चले लात घुसे देखते ही देखते मामला बड़ा एक महिला ने पत्थर उठा कर एक बच्चे में मारने सोचा तो उसकी माँ के सर में लगा तो खून की पिचकारी छुट गई पुलिस व कमेटी के सदस्य ने स्थिति सम्भाली फिर रात भर चला कव्वाली का शानदार मुक़ाबला
हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर मेले व उर्स का आयोजन हुआ।
शाही जमा मस्जिद रन्नौद से मजार के लिए चादर पोशी के लिए सदर बाजार होते हुए रन्नौद थाना रोड व रज़ा मस्जिद से होकर हाजी वली साहब व शेख हसन पर चादर चढ़ाई।
देर रात्रि होगा कव्वाली का शानदार मुकबला पेश ।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 42 वां रन्नौद में उर्स और क़व्वाली का शानदार मुक़ाबला हुआ।
महिलाये के जगह स्थल पर दो गुटो में जम चले लात घुसे देखते ही देखते मामला बड़ा एक महिला ने पत्थर उठा कर एक बच्चे में मारने सोचा तो उसकी माँ के सर में लगा तो खून की पिचकारी छुट गई पुलिस व कमेटी के सदस्य ने स्थिति सम्भाली फिर रात भर चला कव्वाली का शानदार मुक़ाबला।
कड़ी पुलिस के पुख्ता इन्तेजाम होते हुए भी देर रात्रि के समय धलते जेब कतरो का आतंग कई लोग की काटी जेब जिसमे हजारो रूपये से अधिक थे और कुछ जरुरी कागज मोजूद है।
मोहम्मद फरहान काजी। रन्नौद :- कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली तहसील रन्नौद में स्थित हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर इस वर्ष भी 42 वा उर्स मुबारक मेला आयोजित किया गया जिसमे देश के मशहूर क़व्वाल अजीम नाजा बॉम्बे और मोहतरमा उजाला परवीन कब्बाला कानुपर ने काफी तह तक कार्यक्रम को अंजाम दिया एक दूसरे में जमकर मुकाबला हुआ।
इसी के साथ ये उर्स व क़व्वाली मेला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर शहर काजी रन्नौद व उर्स कमेटी अध्यक्ष सहजाद पठान व जय किशन मांझी ने बताया आज दिनांक 27 जून को 4 बजे पहले तो शाही जमा मस्जिद से चादर सभी हिन्दू व मुस्लिम लोग लेकर मुख्य-मुख्य जगह से चादर निकाली फिर चादर को हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार पर पहुच कर चादरपोशी की इसके बाद नमाज इशा के बाद क़व्वाली मंच शुभांरभ किया गया कांग्रेस अध्यक्ष शिबनन्दन ने किया जनप्रतिनिधि एवं कमेटी के सदस्य मोजूद रहे।








कोई टिप्पणी नहीं