Home
/
Shivpuri
/
अबैध ट्रैक्टर ट्रॉली में सफेदा की लकड़ियों का अवैध परिवहन,कर ला रहे :- रन्नौद पुलिस ने गस्ती में पकड़ा:-✒ ट्रैक्टर ट्रॉली में 60 कुंटल से अधिक सफ़ेद लकड़ियों का अवैध परिवहन, करते हुए पकड़ा
अबैध ट्रैक्टर ट्रॉली में सफेदा की लकड़ियों का अवैध परिवहन,कर ला रहे :- रन्नौद पुलिस ने गस्ती में पकड़ा:-✒ ट्रैक्टर ट्रॉली में 60 कुंटल से अधिक सफ़ेद लकड़ियों का अवैध परिवहन, करते हुए पकड़ा
अबैध ट्रैक्टर ट्रॉली में सफेदा की लकड़ियों का अवैध परिवहन,कर ला रहे :- रन्नौद पुलिस ने गस्ती में पकड़ा:-✒
ट्रैक्टर ट्रॉली में 60 कुंटल से अधिक सफ़ेद लकड़ियों का अवैध परिवहन, करते हुए पकड़ा
मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद:-मोहम्मद फरहान काजी
रन्नौद थाना अंतर्गत डंगोरा जोड़ से गिर्राज पट्रोल पम्प के पास शनिवार दरमियानी रात ट्रैक्टर ट्राली में सफेदा की लकड़ियों का अवैध टैक्टर खड़ा मिला रन्नौद पुलिस को शक हुआ और कागजात चेक किये तो कोई दस्तावेज नही मिले जिस पर रन्नौद थाना प्रभारी सुरेश बाबू शर्मा ने पकड़ा और पुलिस के कुछ सिपाहियों के साथ थाने में रखबा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अबैध सफ़ेद लकड़ी का टैक्टर ट्राली अशोकनगर जिले की सीमा से होता हुआ खतोरा मार्ग से निकल कर डंगोरा जोड़ से गिर्राज पम्प पर लकड़ी की तस्करी कर अवैध तरीके से बेचने जा रहे थे जिसमे तेज सिंह परिहार उम्र 27 निवासी मरोरा ख़ालसा को पकड़ और ट्रैक्टर को पकड़ कर अधिकारियों को सौंप दिया है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना है बॉक्स सुरेश बाबू शर्मा थाना प्रभारी रन्नौद (1) हम और हमारी रन्नौद थाने की टीम गस्त में थी देर रात्रि को अचानक एक टैक्टर ट्राली आता देख उसको रोका और देखा तो उसमे 60 कुंटल से अधिक सफेदा की लकड़ी भरी थी काफी मात्र देख लगा इसके पास कागज नही होंगे पूछे तो सच में समन्धित दस्तावेज नही मिले जिसको पकड़ कर रन्नौद थाने में रख दिया और तहसीलदार महोदय को फाइल भेज दी आगे की कार्यवाही वहीँ करेंगे।।
यह जो कार्यवाही की है इस तरह की हमारे द्वारा जहाँ जहाँ रहे वहाँ कार्यवाही की और रन्नौद पर आये है जबसे कार्यवाही लगातार जारी है और आगे भी होती रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं