pub-7443694812611045 वन विभाग की मिलीभगत से वन क्षेत्र की अबैध खदान व प्लांटेशन को साफ करा कर माफियाओ के साथ खुद की बल्ले बल्ले कर रहे बदरवास रेंजर महेश शर्मा व डिप्टी रेंजर मोहन गुप्ता राजापुर :-✒जिम्मेदार मोन वन विभाग की बन्द पड़ी खदान व जर्जर पड़े प्लांटेशन के बोल्डर पत्थर का परिवहन खुले आम व दिन की रौशनी में किया जा रहा है । जिससे वन विभाग के रेंजर व डिप्टी रेंजर से सेटिंग नही बन रही तो टैक्टर ट्राली पर धड़पकड़ जारी है अभी कुछ ही दिन पहले ही रन्नौद चौकी के माडा बीट से टेक्टर ट्राली पकड़ी जब मामला सेटिंग में बैठता दिखा तो चन्द बोल्डर पत्थर रख कर कार्यवाई कर दी और समय से पहले छोड़ने लायक कर दिया टैक्टर ट्राली को। डीएफओ महोदय ने दिया था कार्यवाही का भरोसा अभी तक कार्यवाही शून्य।। राजपुर चौकी के तहत तो बड़े बड़े पेड़ को कटबा कऱ खेती के योग बनबा रहै मोहन गुप्ता और महेश गुप्ता सारी वन भूमि को जिससे हर महीने वन महकमे को अलग से खर्च पानी चलता रहे। कार्यवाई से बौखलाए वन विभाग के कर्ता धर्ता तो अबैध उत्खनन कर्ताओ को सूत्रो से सूचना दे कर बोल्डर पत्थर का परिवहन कर बाने में मस्ती में मस्त नजर अ रहे है । - Agnichakra

वन विभाग की मिलीभगत से वन क्षेत्र की अबैध खदान व प्लांटेशन को साफ करा कर माफियाओ के साथ खुद की बल्ले बल्ले कर रहे बदरवास रेंजर महेश शर्मा व डिप्टी रेंजर मोहन गुप्ता राजापुर :-✒जिम्मेदार मोन वन विभाग की बन्द पड़ी खदान व जर्जर पड़े प्लांटेशन के बोल्डर पत्थर का परिवहन खुले आम व दिन की रौशनी में किया जा रहा है । जिससे वन विभाग के रेंजर व डिप्टी रेंजर से सेटिंग नही बन रही तो टैक्टर ट्राली पर धड़पकड़ जारी है अभी कुछ ही दिन पहले ही रन्नौद चौकी के माडा बीट से टेक्टर ट्राली पकड़ी जब मामला सेटिंग में बैठता दिखा तो चन्द बोल्डर पत्थर रख कर कार्यवाई कर दी और समय से पहले छोड़ने लायक कर दिया टैक्टर ट्राली को। डीएफओ महोदय ने दिया था कार्यवाही का भरोसा अभी तक कार्यवाही शून्य।। राजपुर चौकी के तहत तो बड़े बड़े पेड़ को कटबा कऱ खेती के योग बनबा रहै मोहन गुप्ता और महेश गुप्ता सारी वन भूमि को जिससे हर महीने वन महकमे को अलग से खर्च पानी चलता रहे। कार्यवाई से बौखलाए वन विभाग के कर्ता धर्ता तो अबैध उत्खनन कर्ताओ को सूत्रो से सूचना दे कर बोल्डर पत्थर का परिवहन कर बाने में मस्ती में मस्त नजर अ रहे है ।


वन विभाग की मिलीभगत से वन क्षेत्र की अबैध खदान व प्लांटेशन  को साफ करा कर माफियाओ के साथ खुद की बल्ले बल्ले कर रहे बदरवास रेंजर महेश शर्मा  व डिप्टी रेंजर मोहन गुप्ता राजापुर :-✒जिम्मेदार मोन



वन विभाग की बन्द पड़ी खदान व जर्जर पड़े प्लांटेशन के बोल्डर पत्थर का परिवहन खुले आम व दिन की रौशनी में किया जा रहा है ।


जिससे वन विभाग के रेंजर व डिप्टी रेंजर से सेटिंग नही बन रही तो टैक्टर ट्राली पर धड़पकड़ जारी है अभी कुछ ही दिन पहले ही रन्नौद चौकी के माडा बीट से टेक्टर ट्राली पकड़ी जब मामला सेटिंग में बैठता दिखा तो चन्द बोल्डर पत्थर रख कर कार्यवाई कर दी और समय से पहले छोड़ने लायक कर दिया टैक्टर ट्राली को।



डीएफओ महोदय ने दिया था कार्यवाही का भरोसा अभी तक कार्यवाही शून्य


मीडिया हॉउस न्यूज नेटवर्क रन्नौद मोहम्मद फरहान काजी:-  कोलारस विधान सभा की सीमा के तहत व पिछोर विधान सभा के तहत जम कर वन विभाग द्वारा जम कर अबैध उत्खनन कर बाया जा रहा है यह दोनों सीमा रन्नौद थाना अंतर्गत लगती है।



कार्यवाई से बौखलाए वन विभाग के कर्ता धर्ता तो अबैध उत्खनन कर्ताओ को सूत्रो से सूचना दे कर बोल्डर पत्थर का परिवहन कर बाने में मस्ती में मस्त नजर अ रहे है ।


अबैध खदान से व पौधे रोपण के लिए बनाई बाउंड्री को तहस नहस करके चन्द रंग बिरंगे नॉट की चाहत में अन्य खेती सहयोगियो को बाउंड्री के लिए प्रति दिन ला रहे बोल्डर पत्थर।


समय रहते देखा गया तो सायद प्लांटेशन ही बच जाये क्योंकि खदान तो बचा नही सकते माफिया से पौधे की जगह के लिए प्लांटेशन ही बचा पाये ऐसा कुछ करने की दरकार है डीएफओ सीसीएफ व एसडीओ महोदय से


और समय रहते डिप्टी रेंजर राजापुर मोहन गुप्ता और बदरवास रेंजर महेश शर्मा पर कार्यवाही की आस ।


इतने दिन में तो कार्यवाही तक हो जाना थी ऐसे लीपा पोती करने वाले वन महकमे के कर्ता धर्ताओं को।


राजपुर चौकी के तहत तो बड़े बड़े पेड़ को कटबा कऱ खेती के योग बनबा रहै मोहन गुप्ता और महेश गुप्ता सारी वन भूमि को जिससे हर महीने वन महकमे को अलग से खर्च पानी चलता रहे।


और खदान की तो क्या पूछने एक समय पहले तो एतिहास रहा है राजपुर रेंज की खदान में से इतनी तादात में पत्थर निकाले गए है कि उनकी रकम बोरो में भर कर जमा होने जाती थी 



फ़िलहाल बोरे तो नही जेब जरूर भर रही है माफियाओ कि साथ साथ वन विभाग के बर्दी धारियों कि 


ग्रामीण बताते है कि जो पैसा माफिया वनाम वन विभाग की जेब में जा रहा है उससे उनके घरो का तो विकास हो रहा है परन्तु अगर सरकारी खजाने में जाये तो सायद कई जगह बर्षो से विकास के नाम पर कुछ भी नही हुआ जब आएगा नही तो विकास कहा से होगा तो वन विभाग को चाहिए कि समय समय पर कार्यवाही कर सरकारी खजाना बड़े जिससे सरकार को राहत और आम जन को जन सुबिधा की चीज मिले।


इनका कहना है मुकेश पटेल एसडीओ 

 आप जो मामला बता रहे हो मेरे संज्ञान में नही है फिर से पूछा कि डीएफओ साहब ने कहा था उक्त मामले में जाच करा कर कार्यवाही करने का तो कहा गया हमसे कोई जाच का नही बोला।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.