pub-7443694812611045 BIG NEWS:-✒ दर्दनाक हादसा# मरौरा खालसा में मिट्टी की खदान धसकी,4 की मौत,2 घायल:-✒मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी - Agnichakra

BIG NEWS:-✒ दर्दनाक हादसा# मरौरा खालसा में मिट्टी की खदान धसकी,4 की मौत,2 घायल:-✒मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी


शिवपुरी:-पोहरी । अभी-अभी खबर आ रही हैं कि पोहरी अनुविभाग में आने वाले गांव मरौरा खालसा में मिट्टी की खदान धसकने से 4 लोगो की दबने से मौत हो गई हैं,इस हादसे में 2 लोगो के घायल होने की खबर आ रही है। चारो ग्रामीण एक ही गांव के बताए जा रहे है।



जानकारी के अनुसार पोहरी विधानसभा क्षेत्र एंव बैराड तहसील के अतंर्गत आने वाले ग्राम मरौरा खालसा में आज दोपहर में 4 ग्रामीणो मिट्टी की खदान से मिट्टी खोद रहे थे।


 बताया जा रहा हैं कि खदान अधिक पोली होने के कारण धसक गई और इसमें मिट्टी खोद रहे सुदामा पुत्र सरवन गोस्वामी 20 साल,निवास पुत्र सरवन गोस्वामी 18 साल,देवेन्द्र उर्फ कल्ला पुत्र कृष्णा गोस्वामी,नीतेश पुत्र बल्लु दब गए।



अचानक हुए हादसे में उक्त ग्रामीण मिट्टी की खदान के नीचे दब गए,जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई।



 वही इस हादसे में टिंकल पुत्र सरवन गोस्वामी और अभिषेक पुत्र संतोष गोस्वामी के घायल होने की खबर आ रही हैं।



इस हादसे के बाद ग्रामीणो ने खदान को खोदकर इन चारो का बहार निकाला,लेकिन इनकी मौत हो चुकी है। 



चारो मृतक मरौरा खालसा गांव के ही रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.