pub-7443694812611045 कल देर शाम ढलते और आज सुबह से ही लोगो के चहरे खिले:-✒रन्नौद नगर में जम कर बर्षे मेघा बारिश ने दिलाई राहत। दस दिन पहले हुई थी बारिश उमस को देखते हुए फिर आज जम कर बर्षे मेघा घण्टो तक हुई पानी की बौछार फिर अचानक बड़ी बून्द से हुई झमाझम बारिश। - Agnichakra

कल देर शाम ढलते और आज सुबह से ही लोगो के चहरे खिले:-✒रन्नौद नगर में जम कर बर्षे मेघा बारिश ने दिलाई राहत। दस दिन पहले हुई थी बारिश उमस को देखते हुए फिर आज जम कर बर्षे मेघा घण्टो तक हुई पानी की बौछार फिर अचानक बड़ी बून्द से हुई झमाझम बारिश।








मीडिया हॉउस न्यूज नेटवर्क रन्नौद मोहम्मद फरहान काजी। तहसील रन्नौद में आज शाम ढलते धूल भरी आंधी व बारिश के चलते जहां उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली, वहीं नगर की बिजली घंटों बंद रही। आधे नगर में घंटे भर बाद बिजली आई। वहीं आधे नगर में काफी देर बाद बिजली आई। जून माह में भीषण गर्मी से लोग परेशान है। एसी, कूलर, पंखे की हवा नहीं भा रही है। जनमानस गर्मी और उमस से ।





 जनमानस गर्मी और उमस से बेचैन थे लोग। ऐसे में शाम 6 बजे अचानक धूल भरी आंधी शुरू हुई। आंधी शुरू होते ही जिला मुख्यालय के तहत आने वाली रन्नौद नगर की बिजली गुल हो गई। लगभग सभी मोहल्लों में बिजली बंद रही। कुछ देर आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश बंद होने के बाद कुछ मोहल्लों में बिजली आई, वहीं लगभग आधे नगर के मोहल्लों में बिजली गुल थी। ऐसे में लोग घरों में उमस से परेशान होते रहे। ज्ञात हो कि दस दिन पहले आंधी के साथ बारिश हुई थी। दस दिनों के बाद आज पुनः आंधी के साथ बारिश हुई। जून की गर्मी ने जीना बेहाल कर दिया है। घर बाहर कहीं भी चैन नहीं पड़ रहा है। परेशान लोग अब बारिश का इंतजार कर रहे थे और शाम ढलते जमे मोज कर दिया लोगो 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.