pub-7443694812611045 बिशेष सर्वे मीडिया हॉउस ने किया खुलासा खोली विकास कार्य की पोल:-✒स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जियां:-आम रास्ते चलते रहगिरो को निकला चलना हुआ दुभार ग्राम पंचायत रन्नौद के कई रास्ते बरसात से पहले लोग कीचड़ में फिसल कर हो रहे चोटिल :- जिम्मेदार बे खबर एक तरफ गन्दगी है और पास में बन रही भगवान जी की मुर्तिया जिम्मेदारों को वहां की तो अर्जेंट सुध लेने की दरकार है। ✒(1)हवेली मौहल्ला जहा राकेश सेन की गाड़ी और खुद जा गिरे कीचड़ में ✒ 2:-पुराना रन्नौद थाना था जहाँ जो थाना दरबाजे के नाम से जगह है वहां से गंदगी के बीच लोग भरते है पानी✒ 3:-आदिवासी गली में कीचड़ ही कीचड़✒ 4:-आदिवासी बस्ती में मच्छर का प्रकोप देखते हुए लोग खुद ही साफ सफाई कर प्रधान मंत्री का सपना साकार करने में जुटे ✒ 5:-बेदमऊ रोड पर कई सालो से गंदगी नही हटी हटी तो एक दो दिन में बापस ढेर लग जाता है✒ 6:-बालक छात्रवास एवं तहसील परिसर के रास्ते पर लगा गन्दगी का अम्बार✒ 7:-मुर्तिया बन रही वहां गन्दगी का अम्बार उक्त जगह की तो ले लेते सुध जिम्मेदार महकमा✒ 8:- सेन समाज के मौहल्ले में लोग गिर गिर कर परेशान नेता न अधिकारी नही लेने आते सुध:-✒ - Agnichakra

बिशेष सर्वे मीडिया हॉउस ने किया खुलासा खोली विकास कार्य की पोल:-✒स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जियां:-आम रास्ते चलते रहगिरो को निकला चलना हुआ दुभार ग्राम पंचायत रन्नौद के कई रास्ते बरसात से पहले लोग कीचड़ में फिसल कर हो रहे चोटिल :- जिम्मेदार बे खबर एक तरफ गन्दगी है और पास में बन रही भगवान जी की मुर्तिया जिम्मेदारों को वहां की तो अर्जेंट सुध लेने की दरकार है। ✒(1)हवेली मौहल्ला जहा राकेश सेन की गाड़ी और खुद जा गिरे कीचड़ में ✒ 2:-पुराना रन्नौद थाना था जहाँ जो थाना दरबाजे के नाम से जगह है वहां से गंदगी के बीच लोग भरते है पानी✒ 3:-आदिवासी गली में कीचड़ ही कीचड़✒ 4:-आदिवासी बस्ती में मच्छर का प्रकोप देखते हुए लोग खुद ही साफ सफाई कर प्रधान मंत्री का सपना साकार करने में जुटे ✒ 5:-बेदमऊ रोड पर कई सालो से गंदगी नही हटी हटी तो एक दो दिन में बापस ढेर लग जाता है✒ 6:-बालक छात्रवास एवं तहसील परिसर के रास्ते पर लगा गन्दगी का अम्बार✒ 7:-मुर्तिया बन रही वहां गन्दगी का अम्बार उक्त जगह की तो ले लेते सुध जिम्मेदार महकमा✒ 8:- सेन समाज के मौहल्ले में लोग गिर गिर कर परेशान नेता न अधिकारी नही लेने आते सुध:-✒




स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जियां:-आम रास्ते चलते रहगिरो को निकला चलना हुआ दुभार 


ग्राम पंचायत रन्नौद के कई रास्ते बरसात से पहले लोग कीचड़ में फिसल कर हो रहे चोटिल :- जिम्मेदार बे खबर


एक तरफ गन्दगी है और पास में बन रही भगवान जी की मुर्तिया जिम्मेदारों को वहां की तो अर्जेंट सुध लेने की दरकार है।








मोहम्मद फरहान काजी न्यूज नेटवर्क रन्नौद। जनपद बदरवास के अंतर्गत आने वाली स्थित ग्राम पंचायत रन्नौद में स्वच्छ भारत अभियान के वार्ड हो या सरकारी कार्यालयों हो या उनके सड़क हो खुलेआम स्वच्छ अभियान धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 




ऐसे ही रन्नौद पंचायत के कई में वार्ड जैसे हवेली मौहल्ला वेदमऊ रोड तिवारी मौहल्ला बटबार मौहल्ला हाई स्कूल की मेन बाजार पोस्ट ऑफिस गली में देखा जा सकता है कि कितनी गन्दगी का अम्वार लगा रखा है और सबसे खास बात यह है कि सरकार आदिवासी वर्ग पर बिशेष ध्यान देने की बात कहती नजर आती है यहाँ तो रन्नौद पंचायत के आदिवासी बस्ती में सायद ही आज दिनाक तक सफाई हुई हो जब आदिवासी में बीमारी का प्रकोप काफी हद तक फ़ैल जाता है तब कहि जा कर जिम्मेदार महकमा हरकत में आता है जब उनके गले तक आन बीतती है बैसे कुछ समय तक चिल्लाने तक कान में ज़ुह तक नही रेंगती है।



 आखिर माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी का सपना कैसे साकार होगा साफ सफाई के लिए हर बैठक में जिम्मेदार महकमे को हिदायत दी जाती है परन्तु अमल में लेना तो दूर है उस पर सोचना भी मुनासिब नही समझते है जिम्मेदार लोग।




जो कि कई नाली तक नही है और रोड बन गई तो फिर पानी कहा से निकासी होगा।




 नाली के अभाव के कारण वार्ड वासियो के घर का पानी सड़को पर बहता हुआ नजर आ रहा है



 जिससे राहगीरो को आने जाने में परसनियो का सामना करना पड़ता है ।

कार्यालयों के अधिकारी हो या प्रतिनिध हो आमजन को स्वच्छता के बारे में भी जानकारी देते नजर आ रहे हैं. इन नजारों के देख साफ होता है कि अधिकारी अपने कार्यालयों व सड़को को साफ नहीं रख सकते लेकिन प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार- प्रसार जरूर कर आमजन जागरूकता की नसीहत देते दिखते रहते हैं।




 हम बात कर रहे जनपद पंचायत बदरवास के ग्राम पंचायत रन्नौद के कई आम मार्ग की जहाँ बस्ती एवं बाजार की जहा बाजार के आस पास गंदी मंडरा रही है बाजार के दिन ज्यादा पब्लिक देखा जाता है जिनको आने जाने में भारी परसनियो का सामना करना पड़ता है ।



 ग्राम पंचायत के अंतर्गत समीप सरकारी अस्पताल, कन्या स्कूल  बालक छात्रवास  कार्यालय थाने के पीछे सहित अन्य विभागों के कार्यालयों की जिनके परिसर में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं।




 स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोई प्रकार का कार्यक्रम हो तो सबसे आगे वहीं गंदगी में तब्दील कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी आगे आकर झाडू पकड़कर फोटो खिंचवाते भी जरूर नजर आते हैं।



 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की अन्य देश भी जरूर तारीफ करते लेकिन मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत के धरातल पर कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए के चलते धज्जियां उड़ रही हैं लेकिन इस अभियान के तहत मद भी खर्चकर विभाग लाखों का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा होता रहेगा तो स्वच्छ भारत अभियान एक बीता हुआ कल दिखाई देगा। वही वार्ड में नालियों के न होने के करन घरो का पानी रास्ते में बहकर आवगमन बधित होता है ओर बाजार के दिनों में राहगीरो वार्ड वासी को परेसानी होती है। और आये दिन लोग उक्त गंदगी से गिर कर चोटिल हो रहे है।



(1)हवेली मौहल्ला जहा राकेश सेन की गाड़ी और खुद जा गिरे कीचड़ में ✒

2:-पुराना रन्नौद थाना था जहाँ जो थाना दरबाजे के नाम से जगह है वहां से गंदगी के बीच लोग भरते है पानी✒

3:-आदिवासी गली में कीचड़ ही कीचड़✒


4:-आदिवासी बस्ती में मच्छर का प्रकोप देखते हुए लोग खुद ही साफ सफाई कर प्रधान मंत्री का सपना साकार करने में जुटे ✒


5:-बेदमऊ रोड पर कई सालो से गंदगी  नही हटी हटी तो एक दो दिन में बापस ढेर लग जाता है✒


6:-बालक छात्रवास एवं तहसील परिसर के रास्ते पर लगा गन्दगी का अम्बार✒

7:-मुर्तिया बन रही वहां गन्दगी का अम्बार उक्त जगह की तो ले लेते सुध जिम्मेदार महकमा✒

8:- सेन समाज के मौहल्ले में लोग गिर गिर कर परेशान नेता न अधिकारी नही लेने आते सुध:-✒





इनका कहना है  राकेश कुमार सेन (उर्फ़ पप्पू) में हवेली मौहल्ले में रहता हु मेरा घर के लोग व कई इस रास्ते से निकलते है सभी को आये दिन परेशानी से होकर निकलना पड़ता है हमने सरपंच सचिव व कई नेताओ से कह दिया परन्तु कोई सुनने वाला नही वोट मांगने सब आते है हमारी समस्या कओ सुनने कोई नही आता अब हम आगे के चुनाव में अपने वोट की दम दिखाएंगे




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.