pub-7443694812611045 ईद उल फितर का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं : तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर एवं थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा।।बैठक में नयाब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर व रन्नौद थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा जनपद सदस्य अली हसन आजाद बन्टी सिकरवार अबध बौहरे विपिन शर्मा श्यामवीर राजावत सरपंच ब्रजेश कुशवाह पूर्व सरपंच दिनेश खटीक नायब काजी मोहम्मद फरहान आशीष गुर्जर कामिल उद्दीन अंसार उद्दीन(उर्फ़ दाऊ) जाकिर पठान उक्त सभी शहर के कई नगरिक की मौजूदगी में बैठक हुई इस बैठक में ।। बैठक में सभी समुदाय के लोगों से अपील की गई कि सभी लोग भाईचारे के साथ मिलकर ईद का त्योहार मनाएं तथा समाज में आपसी सदभाव बना रहे इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार रखते हुए त्यौहार सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की बात कही। - Agnichakra

ईद उल फितर का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं : तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर एवं थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा।।बैठक में नयाब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर व रन्नौद थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा जनपद सदस्य अली हसन आजाद बन्टी सिकरवार अबध बौहरे विपिन शर्मा श्यामवीर राजावत सरपंच ब्रजेश कुशवाह पूर्व सरपंच दिनेश खटीक नायब काजी मोहम्मद फरहान आशीष गुर्जर कामिल उद्दीन अंसार उद्दीन(उर्फ़ दाऊ) जाकिर पठान उक्त सभी शहर के कई नगरिक की मौजूदगी में बैठक हुई इस बैठक में ।। बैठक में सभी समुदाय के लोगों से अपील की गई कि सभी लोग भाईचारे के साथ मिलकर ईद का त्योहार मनाएं तथा समाज में आपसी सदभाव बना रहे इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार रखते हुए त्यौहार सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की बात कही।

ईद उल फितर का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं : तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर एवं थाना प्रभारी  एस बी बाबू शर्मा।




मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद:-

कोलारस अनुविभाग के थाना रन्नौद प्रांगण  में आज दिनाक 4 मई मंगलवार को थाना में ईद उल फितर का त्यौहार मनाने के संबंध में कस्बा स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को शासन प्रशासन की  सयुंक्त मौजूदगी में हुई इसमें शहर के हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने शिकरत की शहर काजी गैर मौजूदगी में नयाब काजी मोहम्मद फरहान ने बैठक को शांति पूर्ण त्यौहार कराने की बात कही।





बैठक में नयाब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर व रन्नौद थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा जनपद सदस्य अली हसन आजाद बन्टी सिकरवार अबध बौहरे विपिन शर्मा श्यामवीर राजावत सरपंच ब्रजेश कुशवाह पूर्व सरपंच नाथू राम केवट  पूर्व सरपंच  दिनेश खटीक नायब काजी मोहम्मद फरहान आशीष गुर्जर कामिल उद्दीन अंसार उद्दीन(उर्फ़ दाऊ) जाकिर पठान उक्त सभी शहर के कई नगरिक की मौजूदगी में बैठक हुई इस बैठक में ।

 उपस्थिति में शासन प्रशासन के अमले ने बताया कि रन्नौद के लोग सभी त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ मनाते हैं। बैठक में निर्देशित किया गया कि इस त्यौहार के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें, जिससे त्यौहार मनाने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। बैठक में तहसीलदार ने बताया कि ईद उल फितर त्यौहार के दिन शांति व्यवस्था के लिए चिन्हित स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाएगा।



बैठक में सभी समुदाय के लोगों से अपील की गई कि सभी लोग भाईचारे के साथ मिलकर ईद का त्योहार मनाएं तथा समाज में आपसी सदभाव बना रहे इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार रखते हुए त्यौहार सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की बात कही।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.